Close
मनोरंजन

KGF 2 में रॉकी भाई’ का स्वैग देख पुष्पा राज’ के मुंह से निकली सीटी

मुंबई – टॉलीवुड सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के बाद लोगों पर इन दिनों यश स्टारर निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म केजीएफ 2 के ‘रॉकी भाई’ के स्वैग का जादू चल रहा है। इस सबके बीच साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने भी आखिरकार कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 देख ही ली। इस फिल्म को देखने के बाद पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन भी उनके मुरीद बन बैठे हैं। अल्लू अर्जुन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी राय रखते हुए केजीएफ 2 स्टार यश की इस फिल्म की जमकर तारीफ की है।

फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन ने फिल्म केजीएफ 2 की तारीफ करते हुए लिखा, ‘केजीएफ 2 को बहुत-बहुत बधाई। यश जी की धमाकेदार परफॉर्मेंस और जबरदस्त प्रदर्शन। संजय दत्त जी, रवीना टंडन जी और श्रीनिधी शेट्टी समेत सभी की शानदार मौजूदगी। बेहद जानदार बैकग्राउंड स्कोर, रवि जी और भुवन के शानदार विजुएल्स। सभी टेक्निशियन्स को मेरा सलाम।’ अगले ट्वीट में अल्लू अर्जुन ने निर्देशक प्रशांत नील की तारीफ में लिखा, ‘प्रशांत नील का शानदार शो, उनके विजन और कन्विक्शन को मेरा सलाम।

बॉलीवुड फिल्मों को कड़ी चुनौती देते हुए सैंडलवुड सिनेमा (कन्नड़ सिनेमा) की ये फिल्म हिंदी दर्शकों के बीच भी खासा लोकप्रिय हो चुकी है। फिल्म ने अकेले हिंदी बॉक्स ऑफिस से ही एक हफ्ते में करीब 270 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसके साथ ही, ये फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर का खिताब हासिल कर चुकी है। बाकी वर्ल्डवाइड स्तर पर इस फिल्म ने अब तक करीब 700 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

Back to top button