Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

मौनी रॉय ने शादी के बाद दोस्तों के लिए रखी पूल पार्टी, पति के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

मुंबई – एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. एक्ट्रेस अपनी मेहंदी, संगीत और शादी की कई तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने दोस्तों के लिए पूल पार्टी का आयोजन किया है. एक्ट्रेस इस पूल पार्टी में ब्लू कलर के आउटफिट में नजर आईं. वहीं उनके पति सूरज नांबियार व्हाइट शर्ट और मैचिंग ट्राउजर में नजर आए. एक्ट्रेस ने अपनी और सूरज की कई तस्वीरें शेयर की हैं.

मौनी और सूरज की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आ रही हैं. एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ”कुछ अच्छा समय बिताना अच्छा है”. इसी के साथ मौनी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी संगीत सेरेमनी की तस्वीरें भी शेयर की हैं. इस तस्वीर में मौनी अपनी गर्ल गैंग के साथ नजर आ रही हैं. संगीत के लिए मौनी ने ऑफ व्हाइट और गोल्डन कॉम्बिनेशन का हैवी एंब्रॉयडरी लहंगा पहना था.

मौनी रॉय और उनके पति सूरज नांबियार ने 27 जनवरी को गोवा में शादी की थी. एक्ट्रेस ने दोनों संस्कृतियों के रिवाज से शादी की हैं. क्योंकि मौनी बंगाली हैं और उनके पति सूरज मलयाली है.

Back to top button