Close
मनोरंजन

अल्लू अर्जुन ने कर डाला ‘पुष्पा 2 द रूल’ का डायलॉग लीक

मुंबई – अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। जब से मेकर्स ने ‘पुष्पा 2 द रूल’ से अल्लू अर्जुन का फर्स्ट लुक जारी किया है, तबसे तो फैंस की बेकरारी बढ़ गई है। फिलहाल ‘पुष्पा 2 द रूल’ से एक डायलॉग लीक हो गया है, जिसे खुद अल्लू अर्जुन ने ही जोश-जोश में लीक कर डाला है। आइए बताते हैं आखिर उन्होंने क्या बताया।

अल्लू अर्जुन, आनंद देवरकोंडा की फिल्म बेबी की सक्सेस मीट में शामिल हुए थे. अच्छा माहौल था और वो भी काफी खुश नजर आ रहे थे. स्टेज पर एंट्री ली तो फैन्स पुष्पा-2 को लेकर चीयर करने लगे बस इसी एक्साइटमेंट में उन्होंने एक डायलॉग मार दिया. उनका डायलॉग था…यहां सब कुछ एक ही रूल से चलेगा…वो है पुष्पा रूल. वहां मौजूद फैन्स ने खूब सीटियां बजाईं लेकिन इवेंट का वीडियो वायरल हो गया है अल्लू की तरफ से दिया गया ये टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब इससे आप हिसाब लगा सकते हैं कि इस फिल्म के लिए माहौल कितना सेट है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा 2 द रूल’ का डायलॉग बोलते कहते हैं, ‘ईदंथा जारिगेदी ओकाते रूल मीडा जारुगुतानादादी, पुष्पा गाडी रूल’। इसका हिंदी में मतलब हुआ कि यहां पर सब पर ही एक ही रूल चलता है और वो है पुष्पा का रूल।

Back to top button