Close
मनोरंजन

सुपरस्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो भारतीय मूल की मॉडल Neelam Gill को कर रहे डेट

मुंबई – एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो इन दिनों अपनी डेटिंग की खबरों के लेकर सुर्खियों में हैं। 48 साल के लियोनार्डो का नाम 28 साल की भारतीय मूल की मॉडल नीलम गिल के साथ जोड़ा जा रहा है।

हालांकि लियोनार्डो डिकैप्रियो रेस्टोरेंट में नीलम के साथ अकेले नहीं थे. वहां उनकी मां इरमेलिन इंडेनबिरकेन और उनके कुछ दोस्त भी थे. कहा जा रहा है कि 48 साल के लियोनार्डो जल्द 28 साल की नीलम गिल के साथ अपना रिश्ता ऑफिशियल कर सकते हैं।

नीलम गिल ने अपने इंस्टाग्राम बायो में खुद को एक ब्रिटिश पंजाबी मॉडल बताया है। सोशल मीडिया पर नीलम की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। तस्वीरों में नीलम काफी बोल्ड और बिंदास दिखती हैं। नीलम गिल का जन्म 27 अप्रैल, 1995 को इंग्लैंड में हुआ था और 2014 तक वो लंदन में ही रहीं। उनके दादा-दादी भारत में पैदा हुए थे, नीलम पंजाब के सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं। इसके इतर गिल अपना यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं और बुलिंग, डिप्रेशन और बॉडी कॉन्फिडेंस जैसे मुद्दों पर बात करती हैं।

Back to top button