Close
भारत

पोस्ट ऑफिस में ₹5000 जमा कर पाए 8 लाख

नई दिल्ली – इंडिया पोस्ट की एक ऐसी स्कीम के बारे में जानेंगे, जिसमें 5000 रुपए हर महीने जमा कर आप लखपति बन सकते हैं. यह पोस्ट ऑफिस की 5 साल की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम है. इसपर वर्तमान में 5.8 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलता है. कैलकुलेशन तिमाही आधार पर होता है. इसमें कम से कम 100 रुपए जमा किए जा सकते हैं. 1 अप्रैल 2020 से सरकार ने इंटरेस्ट रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. इस अकाउंट को सिंगल और अधिकतम 3 एडल्ट मिलकर ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं.

अधिक 10 के मल्टीपल में जमा किया जा सकता है. अगर आपने महीने की 15 तारीख तक अकाउंट खुलावाया है तो हर महीने में 1-15 के बीच SIP जमा कर दें. अगर 15 तारीख के बाद अकाउंट खुलवाया गया है तो 16 तारीख से महीने के आखिरी वर्किंग डे तक किस्त जमा कर दें. अगर डेडलाइन मिस करते हैं तो प्रति 100 रुपए की एसआईपी पर हर महीने 1 रुपए की लेट फीस वसूली जाएगी. अगर किसी महीने में किस्त जमा नहीं हो पाती है तो आपको पहले उस महीने की राशि जमा करनी होगी. उसके बाद दूसरे महीने की राशि जमा कर सकते हैं.

आपका रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट है तो 12 महीने तक जमा करने बाद आपको लोन की सुविधा भी मिलती है. लोन की राशि एकमुश्त या किस्तों में जमा की जा सकती है. लोन इंटरेस्ट रेट आरडी रिटर्न रेट से 2 फीसदी ज्यादा होगा. अगर मैच्योरिटी तक लोन जमा नहीं किया जाता है तो मैच्योरिटी वर इंटरेस्ट के साथ लोन की राशि काट ली जाएगी और बकाया का भुगतान कर दिया जाएगा.

आप हर महीने 5000 रुपए जमा करते हैं. RD Calculator के मुताबिक, 5.8 फीसदी की ब्याज दर पर अगले पांच सालों में आपको कुल 3 लाख 48 हजार 480 रुपए मिलेंगे. आपकी जमा राशि 3 लाख रुपए होगी, जिसपर करीब 16 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. नियम के मुताबिक, इस स्कीम को 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. ऐसे में 10 साल बाद आपको कुल 8 लाख 13 हजार 232 रुपए मिलेंगे. कुल जमा राशि 6 लाख रुपए होगी. इस तरह नेट रिटर्न 35 फीसदी से ज्यादा होगा.

Back to top button