Close
राजनीति

गुजरात के पूर्व वित्त मंत्री श्री प्रतापभाई शाह का आकस्मिक निधन

गुजरात – हालही में गुजरात के लिए एक दुखद समाचार हैं। गुजरात के पूर्व वित्त मंत्री श्री प्रतापभाई ताराचंद शाह का आज निधन हो गया।

प्रतापभाई ने सार्वजनिक जीवन और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना काफी योगदान दिया। गुजरात उनके इस योगदान को कभी नहीं भूलेगा। वे दिव्य भास्कर ग्रुप के सौराष्ट्र समाचार अख़बार के तंत्री भी रह चुके हैं। आपको बता दे की वे कोरोना से संक्रमित हुए थे जिसके बाद थोड़े ही दिनों में उन्होंने कोरोना को हराकर घर वापसी की थी।

प्रतापभाई गुजरात में 4 बार विधायक और वित् मंत्री बनकर सेवा दे चुके हैं। उनकी मोत पर प्रधानमंत्री सहित कई बड़े राजनेताओने शोक जताया। उन्होंने इंडियन न्यूज़ पेपर सोसाइटी, इंडियन लैंग्वेज न्यूज़ पेपर एसोसिएशन में भी काम कर चुके हैं ।

Back to top button