x
राजनीति

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कुत्ते से की बूथ एजेंट की तुलना, भाजपा ने बताया शर्मनाक


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः कांग्रेस पार्टी के कई नेता विवादित बयानबाजी कर चर्चा का विषय बन रहे हैं. अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक ऐसा बयान दिया कि खुद बुरी तरह से घिर गए हैं. कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में शनिवार को न्याय संकल्प रैली का आयोजन किया. इस रैली में कांग्रेस के बूथ लेवल के कार्यकर्ता से लेकर तमाम वरिष्ठ नेता शामिल हुए. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला और उन्होंने कहा कि मोदी ने सबका सत्यानाश कर दिया है. दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की न्याय संकल्प रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने बूथ कार्यकर्ताओं की चयन प्रक्रिया को लेकर ऐसा कुछ कह दिया कि बीजेपी उन पर हमलावर हो गई. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने शनिवार (3 फरवरी) को कांग्रेस अध्यक्ष का एक वीडियो अपने X हैंडल से शेयर करते हुए उन पर निशाना साधा. बीजेपी नेता के दावे के मुताबिक, मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने बूथ एजेंट की तुलना कुत्ते से कर दी.

अमित मालवीय ने कही ये बात

अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा, ”जिस पार्टी का अध्यक्ष अपने संगठन की सबसे मजबूत और महत्वपूर्ण कड़ी “बूथ एजेंट” को “कुत्ता” बनाकर उसका टेस्ट लेना चाहता है तो उस पार्टी की दुर्गति होनी तय ही है. शर्मनाक.”

पीएम मोदी पर बरसे खरगे

मल्लिकार्जुन खरगे ने आगामी लोकसभा चुनाव को संविधान और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई करार दिया. उन्होंने कहा, ”…अगर इस लड़ाई में आप असफल हुए तो समझ लीजिए कि आप स्थायी रूप से पीएम मोदी के गुलाम हो जाएंगे. अगर आप बीजेपी से डट कर मुकाबला नहीं करेंगे तो आने वाले दिनों में युवाओं, महिलाओं, SC, ST, OBC को तकलीफ होगी, अभी भी इन्हें तकलीफ हो रही है लेकिन आगे और होगी.”

कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘न्याय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा, “उन्होंने (बीजेपी) हर साल 20 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, ये नौकरियां कहां हैं? इसे पूरा नहीं करना मोदी की गारंटी है. उन्होंने कहा कि मैं सभी को 15 लाख रुपये दूंगा. झूठों का सरदार हम उन्हें क्या कह सकते हैं. उन्होंने हमारे किसानों, युवाओं और महिलाओं को धोखा दिया.” खरगे ने कहा कि पीएम मोदी ने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया, लेकिन उन्होंने सबका सत्यानाश कर दिया.

केंद्र सरकार में हो रहे अत्याचारों से लड़ाई लड़ रहे: खड़गे

कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने न्याय संकल्प यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, राहुल गांधी देश के संविधान को बचाने को लेकर केंद्र सरकार में हो रहे अत्याचारों से लड़ाई लड़ रहे हैं. अगर आप इस लड़ाई में हार गए आप गुलाम बनेंगे. देश में 30 लाख नौकरियां खाली हैं. इन नौकरियों को इसलिए अभी तक नहीं भरा गया है, ​क्योंकि वहां एससी, एसटी के लोग आ जाएंगे.

क्या है कुत्ता खरीदने संबंधी टिप्पणी?

अपने संबोधन में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि जब आप बाजार में कुत्ता या जानवर खरीदने जाते हैं, तो उसके बारे में पूछते हैं और छानबीन करते हैं. जानवर को खरीदने से पहले उसका कान पकड़ ऊपर उठाते हैं. ऊपर उठाने के बाद वह भौंकता है तो उसके खरीद लेते हैं. इसी तरह बूथ लेवल पर ऐसे ही आदमी तैनात करो, जो भौंके, आपके रहे और लड़े.

‘मोदी ने किया सत्यानाश’

उन्होंने न्याय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन में आगे कहा कि केंद्र सरकार ने सबका सत्यानाश कर दिया. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने अपने संबोधन के अंत में कहा, जैसे कुत्ता खरीदते वक्त देखा जाता है कि वह सही से भौंकता है की नहीं, वैसे ही भौंकने वाले कार्यकर्ताओं को बूथ का काम देना चाहिए.

भाजपा ने बताया शर्मनाक

खरगे के इस बयान को भाजपा IT सेल प्रमुख अमित मालवीय ने शर्मनाक बताया है। उन्होंने खरगे की वीडियो को रीट्वीट कर लिखा, ‘जिस पार्टी का अध्यक्ष अपने संगठन की सबसे मज़बूत और महत्वपूर्ण कड़ी “बूथ एजेंट” को “कुत्ता” बनाकर उसका टेस्ट लेना चाहता है तो उस पार्टी की दुर्गति होनी तय ही है। शर्मनाक।’

मोदी जी के दिमाग में डर

खरगे ने मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा ‘गुरुगोविंद सिंह जी का संदेश है-किसी भी इंसान को ना तो डरना चाहिए और ना ही डराना चाहिए। डर आपके दिमाग में होता है। मोदी जी के दिमाग में भी डर है, तभी वह डराते रहते हैं। इसलिए ना हम डरेंगे और ना नहीं डराएंगे। उन्होंने कहा कि आज हर घंटे देश का एक किसान और दो नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं। आम आदमी पर टैक्स और GST का भारी बोझ है। मोदी सरकार अमीरों को करोड़ो रुपए कर्जा दे रही है, लेकिन किसानों को देने के लिए इनके पास पैसा नहीं हैं।’

लोगों के भावनाओं के साथ खेलती रही BJP

खरगे ने कहा, ‘पिछले 10 वर्षों में BJP सरकार सिर्फ भारत के लोगों की भावनाओं के साथ खेलती रही। इन्होंने छोटे व्यापारियों को मदद का भरोसा दिया, लेकिन कर्ज केवल BJP-RSS के लोगों को दिया। गरीब को लोन मिलता ही नहीं है, क्योंकि इन्होंने बैंक वालों को भी डराकर रखा है। उन्होंने आगे कहा कि ‘आज अगर कोई अन्याय के विरुद्ध लड़ता है तो FIR हो जाती है। PM मोदी विपक्ष को ED, CBI, IT से डराकर राज करना चाहते हैं। अगर MP, MLA विपक्ष के हैं तो वह कलंकित होते हैं, लेकिन अगर वो BJP में शामिल हो जाएं तो वह साफ हो जाते हैं।’

सरकारी विभागों में 30 लाख पद खाली

खरगे ने सरकारी विभागों में खाली पड़े पद पर कहा कि ‘आज देश के सरकारी विभागों में 30 लाख पद खाली हैं। PM मोदी नौकरियां इसलिए नहीं दे रहे हैं, क्योंकि इसमें आरक्षण से SC, ST और OBC के लोग आएंगे। आज हर अखबार में ‘मोदी की गारंटी’ लिखा रहता है। मोदी जी की गांरटी थी- हर साल 2 करोड़ नौकरियां, लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपए, लेकिन मोदी ने कुछ भी नहीं दिया। PM मोदी ने सिर्फ युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों को धोखा देने का काम किया। जबकि कांग्रेस ने जो भी वादा किया, उसे पूरा करके दिखाया।’

राहुल गांधी को लेकर कही ये बात

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश के संविधान को बचाने के लिए बीजेपी सरकार में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ लड़ रहे हैं, अगर आप इस लड़ाई में हार गए तो आप मोदी के गुलाम हो जाएंगे. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी इस देश की जनता को गुलामी में डाल देंगे, आज देश में 30 लाख नौकरियां खाली हैं, इन नौकरियों को इसलिए नहीं भरा जा रहा, क्योंकि वहां एससी, एसटी के लोग आ जाएंगे.

विरोधी पार्टियां ने बयान की निंदा की

मोदी सरकार और एनडीए के सहयोगी दलों पर हमला बोलेने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने ये भी कहा कि जैसे कुत्ता खरीदते वक्त देख जाता है कि सही से भौंकता है या नहीं, वैसे ही भौंकने वाले कार्यकर्ताओं को बूथ का काम सौंपना चाहिए. खड़गे का ये बयान अब उन पर भारी पड़ रहा है क्योंकि विरोधी पार्टियां जहां कांग्रेस के इस बयान की निंदा कर रही हैं वहीं कांग्रेस के अंदर नेता और कार्यकर्ता सकते में हैं.

Back to top button