Close
बिजनेस

मोबाइल और टीवी के दाम घटे,केंद्र सरकार ने दी बड़ी राहत

नई दिल्ली – केंद्र सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। यह राहत उन लोगों को मिलेगी जो मोबाइल और टीवी जैसे नए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदना चाहते थे। उम्मीद थी कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीद पर जीएसटी दर कम हो जाएगी और ऐसा ही हुआ। केंद्र सरकार के इस फैसले के मुताबिक मोबाइल और टीवी की खरीद पर जीएसटी दर कम कर दी गई है.

टीवी-मोबाइल खरीदने पर बच जाएंगे इतने पैसे!
27 इंच टीवी की कीमत पहले 32,825 रुपये थी, लेकिन अब यूजर्स को इसके लिए 29,500 रुपये चुकाने होंगे। अगर आप 27 इंच से बड़ा टीवी खरीदते हैं तो भी आपको 32,825 रुपये चुकाने होंगे। इसी तरह इस 1 जुलाई से पहले एक स्मार्टफोन की कीमत 32,825 रुपये थी, लेकिन अब उसी स्मार्टफोन के लिए आपको 28,999 रुपये चुकाने होंगे।

अब आपको मोबाइल खरीदने पर 12 फीसदी टैक्स देना होगा
केंद्र सरकार ने जीएसटी की छठी वर्षगांठ पर 1 जुलाई 2023 को 27 इंच तक के टीवी और मोबाइल पर कर की दर में संशोधन किया है। वित्त मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के मुताबिक, सरकार ने घोषणा की है कि उपभोक्ताओं को मोबाइल खरीदारी पर 31.3 फीसदी की जगह 12 फीसदी टैक्स देना होगा.

Back to top button