x
बिजनेस

रिलायंस के स्टॉक ने किया कमाल,रिलायंस के शेयर मार्केट कैप 19 लाख करोड़ के पार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक ने शेयर बाजार में आज इतिहास रच दिया है. निवेशकों की खरीदारी की बदौलत रिलायंस का स्टॉक अपने ऐतिहासिक हाई पर कारोबार कर रहा है. करीब 7 फीसदी के उछाल के साथ 2897 रुपये पर जा पहुंचा है जिसके चलते कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 19.60 लाख करोड़ रुपये लाइफटाइम पर जा पहुंचा है.

शेयर बाजार में बंपर तेजी के बीच आज मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के स्टॉक में रेकार्ड तेजी देखने को मिली है.रिलायंस के शेयर आज 6 फीसदी से ज्यादा उछले हैं। सुबह से ही शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। स्टॉक में तेजी के चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप आज 19.5 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है.दिन में कारोबार के दौरान रिलायंस (Reliance) का शेयर 6.70 फीसदी बढ़कर 2890.45 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था.इंट्राडे में इसने 2895.10 रुपये के रेकॉर्ड हाई को छू लिया.इससे पहले दिसंबर महीने में रिलायंस के शेयरों में 9 फीसदी की तेजी आई थी। पिछले साल नवंबर में भी शेयर 4 फीसदी बढ़ा था.

दुनिया की टॉप इन्वेस्टमेंट बैंक मॉर्गन स्टेनली ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक पर 2821 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है ब्रोकरेज फर्म कंपनी के दिसंबर क्वॉर्टर के रिजल्ट को पॉजिटिव मान रहा है.टॉप ब्रोकरेज फर्म जेरफीज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को 3140 रुपए कर दिया है ब्रोकरेज का मानना है कि वित्त वर्ष 2025 तक कंपनी का ebitda ग्रोथ 12 फ़ीसदी से देखने को मिल सकता है.

रिलायंस के तिमाही नतीजे घोषित होने के बाद कई ब्रोकरेज हाउस कंपनी पर बुलिश हैं. एलारा सिक्योरिटीज ने (Elara Securities) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है. एलारा सिक्योरिटीज ने अपने रिपोर्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर के 3354 रुपये तक जाने का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज फर्म ने पहले 3194 रुपये का टारगेट दिया था जिसे बढ़ाकर 3354 रुपये कर दिया है. जेफ्फरीज ने भी निवेशकों को रिलायंस के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. जेफ्फरीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रिलायंस का स्टॉक 3125 रुपये तक जा सकता है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में यह तेजी कई वजहों से आई है.स्टॉक में तेजी की एक वजह ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट भी है.इस रिपोर्ट के मुताबिक, वॉल्ट डिज्नी (Walt Disney) की इंडिया यूनिट की खरीद को लेकर रिलायंस के साथ चल रही बातचीत में इसका वैल्यूएशन आधा हो गया है.शेयर में तेजी की एक और वजह रिलायंस का दिसंबर तिमाही में ₹17,265 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज करना है। कंपनी के तेल और गैस कारोबार ने रिकॉर्ड त्रैमासिक EBITDA दर्ज किया है, जिसका मार्जिन पिछले तिमाही के 70% से बढ़कर 86% हो गया है.

Back to top button