x
बिजनेस

‘इस’ बैंक में खोल सकते है आप 6 तरह के सेविंग्स अकाउंट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) देश का सबसे बड़ा बैंक है। बैंक की देश में सबसे ज्यादा शाखाएं हैं और इसकी पहुंच दूर-दराज के इलाकों तक है। सेविंग्स अकाउंट आम आदमी के लिए बचत का सबसे सरल तरीका है।

आपका बैंक में खता नहीं है और अगर आप बैंक में अपना सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहते है तो इस बैंक की शाखाये आप को कहि पे भी मिल जाएगी। अगर SBI में सेविंग्‍स अकाउंट खुलवाने जा रहे है तो जान लें कि यहां केवल एक तरह का सेविंग्‍स अकाउंट नहीं खुलता। SBI में कस्‍टमर्स के लिए 6 तरह के सेविंग्‍स अकांउट की सुविधा है। इन सभी सेविंग्स अकाउंट्स की अपनी खासियत और सावधानियां है।

SBI स्‍मॉल सेविंग्‍स अकाउंट :
इसे कोई भी व्यक्ति खोल सकता है, जिसके पास मान्य केवाईसी दस्तावेज मौजूद है।

फीचर्स :
– कोई भी भारतीय नागरिक एकल या ज्‍वॉइंट में खोल सकता है।
– बिना KYC भी खुल जाता है, हालांकि अकांउट ओपनिंग के 24 महीनों के अंदर केवाईसी कराना जरूरी है।
– मिनिमम बैलेंस रखने का झंझट नहीं।
– मैक्सिमम बैलेंस- 50,000 रुपये।
– रेगुलर सेविंग्‍स अकाउंट की ब्‍याज दर लागू।
– बेसिक रूपे ATM कम डेबिट कार्ड, ATM फ्री ऑफ कॉस्‍ट, कोई सालाना मेंटीनेंस फीस नहीं।
– नॉर्मल सेविंग्‍स बैंक अकाउंट की तरह डिपॉजिट, बैंक या ATM से कैश विदड्रॉल, इंटरनेट बैंकिंग, फंड ट्रान्‍सफर, केन्‍द्र व राज्‍य सरकार की ओर से आने वाले चेक को डिपॉजिट करने की सुविधा। ये सभी सर्विसेज फ्री है।
– अकांउट बंद करने पर चार्ज नहीं।

सेविंग अकाउंट फॉर माइनर :
पहला कदम और पहली उड़ान बच्चों को पैसा बचत करने के महत्व को सीखने में मदद करता है। दोनों अकाउंट्स में इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग आदि सुविधाएं मिलती है।

फीचर्स :

  • मंथली एवरेज बैलेंस की जरूरत लागू नहीं है।
  • अधिकतम 10 लाख रुपये का बैलेंस रखा जा सकता है।
  • चेकबुक की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
  • पहला कदम और पहली उड़ान दोनों में बच्चे की फोटो वाला एटीएम कम डेबिट कार्ड पांच हजार रुपये की विद्ड्रॉल या पीओएस लिमिट के साथ जारी किया जाता है।
  • मोबाइल बैंकिंग व्यूइंग राइट्स और लिमिटेड ट्रांजैक्शन जैसे बिल पेमेंट, टॉप अप के साथ मिलती है। प्रति दिन ट्रांजैक्शन की लिमिट 2,000 रुपये है।

बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट :
इसे कोई भी व्यक्ति खोल सकता है, जिसके पास मान्य केवाईसी दस्तावेज मौजूद है। यह मुख्य तौर पर समाज के गरीब तबकों के लिए है।

फीचर्स :

  • यह सभी ब्रांचों पर उपलब्ध है।
  • इसमें न्यूनतम बैलेंस राशि शून्य है।
  • अधिकतम बैलेंस की राशि की कोई सीमा नहीं है।
  • अकाउंट के लिए चेकबुक की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
  • विद्ड्रॉल केवल ब्रांच या एटीएम के जरिए किया जा सकता है।
  • बेसिक रूपे एटीएम-कम-डेबिट कार्ड जारी किया जाएगा।

बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट स्मॉल अकाउंट :
इस अकाउंट को कोई भी व्यक्ति खोल सकता है, जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा है और जिसके पास कोई आधिकारिक मान्य केवाईसी दस्तावेज मौजूद नहीं है। इसमें केवाईसी में रियायत दी गई है। केवाईसी दस्तावेजों को सब्मिट करके इसे रेगुलर सेविंग्स अकाउंट में बदला जा सकता है।

फीचर्स :

  • यह स्पेशलाइज्ड ब्रांचों के अलावा सभी ब्रांचों में उपलब्ध है।
  • ब्रांच या एटीएम के जरिए विद्ड्रॉल किया जा सकता है।
  • बेसिक रूपे एटीएम कम डेबिट कार्ड जारी किया जाएगा।
  • न्यूनतम बैलेंस की जरूरत शून्य है।
  • अधिकतम बैलेंस की सीमा 50,000 रुपये है।

SBI रेगुलर सेविंग्‍स अकाउंट :
फीचर्स :

  • 1 करोड़ रुपये तक के बैलेंस पर ब्‍याज दर 3.5 फीसदी, उससे ज्‍यादा पर 4 फीसदी।
  • मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस रखने की अनिवार्यता, अलग-अलग जगह के हिसाब से अलग-अलग।
  • लॉकर लेने की सुविधा, नॉमिनेशन फैसिलिटी, SMS अलर्ट, ई-स्‍टेटमेंट फैसिलिटी
  • स्‍वीप इन फैसिलिटी या फ्लेक्‍सी अकाउंट ऑप्‍शन लेने की सुविधा। इसमें अकाउंट FD से लिंक हो जाता है और एक निश्चित अमांउट के पार बैलेंस जाने पर अतिरिक्‍त बैलेंस ऑटोमेटिकली FD में कन्‍वर्ट हो जाता है।
  • ATM कार्ड, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, मिस्‍ड कॉल बैंकिंग, रिवार्ड प्रोग्राम।
  • पर्सनल एक्‍सीडेंट व हेल्‍थ इंश्‍योरेंस।

सेविंग्स प्लस अकाउंट :
SBI का यह अकाउंट स्‍वीप इन फैसिलिटी वाला है। इसके तहत इस सेविंग्‍स अकाउंट में एक तय लिमिट से ज्‍यादा बैलेंस होने पर अतिरिक्‍त अमाउंट FD में ऑटोमेटिकली कन्‍वर्ट हो जाएगा और उस अमाउंट पर FD वाला ब्‍याज मिलेगा। जब सेविंग्‍स अकाउंट का टोटल बैलेंस उस तय लिमिट से कम हो जाएगा तो एफडी खत्‍म हो जाएगी। सेविंग्स प्लस अकाउंट एसबीआई मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम (MODS) से लिंक्ड सेविंग्स बैंक अकाउंट है।

फीचर्स :

  • मंथली एवरेज बैलेंस रखना जरूरी, अलग-अलग जगहों के हिसाब से 1000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक।
  • रेगुलर सेविंग्‍स अकाउंट वाली ब्‍याज दर लागू।
  • स्‍वीप इन फैसिलिटी के लिए अकाउंट बैलेंस 35,000 रुपये से ज्‍यादा होना जरूरी।
  • मिनिमम 10,000 रुपये स्‍वीप इन के तहत FD में होंगे ट्रान्‍सफर।
  • स्‍वीप इन फैसिलिटी के तहत होने वाली FD का टेन्‍योर 1 साल से लेकर 5 साल तक रख सकते है।
  • रेगुलर सेविंग्‍स अकाउंट की तरह ATM, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, SMS अलर्ट की सुविधा।
  • स्‍वीप इन FD पर लोन की सुविधा।

Back to top button