Close
बिजनेस

Gold And Silver Rate : आज फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी के भी गिरे दाम

नई दिल्ली – वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं में नरमी आने के बाद भारतीय बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट आई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव में 188 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई। कई दिन से चल रही उठापटक के बीच गोल्‍ड के दाम आज 44,000 रुपये के नीचे पहुंच गए। वहीं, चांदी के दाम में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 44,113 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी 63,212 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में आज गोल्‍ड की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी के भाव जस के तस रहे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,698 डॉलर प्रति औंस पर था जबकि चांदी 24.49 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित थी।

दिल्ली में 99.9 ग्राम शुद्धता यानी 24 कैरेट सोने का नया भाव अब 43,925 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। बुधवार को चांदी के दाम घटकर 62,441 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए।

जानकारों की मानें तो अमेरिकी अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार की उम्‍मीदों के बीच डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी के कारण भारतीय सर्राफा बाजारों में गोल्‍ड की कीमतें गिर रही हैं। आज रुपया डॉलर के मुकाबले 20 पैसा गिरकर 73.58 के स्‍तर पर खुला।

Back to top button