Close
बिजनेस

1 लाख का लैपटॉप मिलेगा 40 हजार में,जाने वेदांता क्या कहा

मुंबई – 1 लाख रुपये के लैपटॉप की कीमत घटकर 40 हजार रुपये या इससे भी कम हो सकती है। वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने ये बात कही है। अनिल अग्रवाल ने कहा कि भारत में ग्लास और सेमीकंडक्टर चिप उपलब्ध हो जाने के बाद यह बदलाव आ सकता है।

अग्रवाल के मुताबिक वर्तमान में ताइवान और कोरिया में उत्पादित होने वाले ग्लास का निर्माण जल्द ही भारत में भी किया जाएगा।आपको बता दें कि सेमीकंडक्टर या माइक्रोचिप्स का इस्तेमाल कई डिजिटल उपभोक्ता उत्पादों में आवश्यक टुकड़े के रूप में होता है। इसका इस्तेमाल कारों से लेकर मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड तक के उत्पादन में किया जाता है।

2021 में 27.2 अरब डॉलर का था। इस क्षेत्र के 19 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर के साथ वर्ष 2026 तक 64 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि, इनमें से कोई भी चिप्स अब तक भारत में निर्मित नहीं है। पिछले साल सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला में भारी कमी ने इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहन समेत कई उद्योगों को प्रभावित किया। सरकार ने ताइवान और चीन जैसे देशों से आयात पर निर्भरता कम करने के लिए देश में सेमीकंडक्टर्स के विनिर्माण के लिए प्रोत्साहन से जुड़ी वित्तीय योजना लेकर आई है।

Back to top button