x
ट्रेंडिंगबिजनेस

जन धन अकाउंट को कैसे करें SBI सेविंग अकाउंट में कन्वर्ट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – Jan Dhan बैंक अकाउंट काफी लोगों के लिए फायदेमंद रहा है. इस बैंक से लोग काफी तेजी से जुड़ते जा रहे हैं. दरअसल लोगों को इससे मिलनी वाली सुविधाओं से काफी फायदा होता है. इस सरकारी योजना के बेनिफिट्स और सब्सिडी सीधे बैंक अकाउंट में पहुंचती है. लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें जनधन बैंक खाते को सेविंग अकाउंट कन्वर्ट करना है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से हाल ही में एक ग्राहक ने सवाल किया था. ग्राहक ने बैंक से पूछा कि कैसे जनधन बैंक खाते को SBI सेविंग अकाउंट में कैसे बदला जा सकता है. इसका जवाब देते हुए SBI ने इसका प्रोसेस बताया है, जिसके जरिए आप जनधन अकाउंट (JanDhan Bank Account) को सेविंग अकाउंट (Saving Account) में कन्वर्ट कर सकते हैं.

दरअसल जनधन अकाउंट (Jan Dhan Bank Account) में कई बार बैंक की ओर से दी जाने वाली सभी सुविधाएं नहीं मिलती. इसलिए कस्टमर्स जनधन अकाउंट को सेविंग अकाउंट में कन्वर्ट करना चाहते हैं. SBI की तरफ से ग्राहकों को समय रहते अलर्ट और कई जानकारी साझा की जाती है. ऐसे में SBI ने कन्वर्ट करने वाली परेशानी का हल भी निकाल लिया है. बैंक ने ट्वीट कर कुछ टिप्स बताई है, जिसके जरिए आप जनधन अकाउंट को सेविंग अकाउंट में कन्वर्ट कर सकते हैं.

ऐसे करें अकाउंट को कन्वर्ट
सबसे पहले आपको बैंक की होम ब्रांच में जाना होगा.
इसके बाद आपको बैंक में अकाउंट कंवर्जन के लिए एक एप्लीकेशन देनी होगी.
साथ ही बैंक में KYC डॉक्यूमेंट्स भी सब्मिट करने होंगे.
प्रोसेस को फॉलो करने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी
ये जानने के लिए आप SBI की वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं.
इसके अलावा आप https://sbi.co.in/web/personal-banking/information-services/kyc-guidelines लिंक पर भी लिस्ट चेक कर सकते हैं.

बता दें बैंक की तरफ से बताए गए प्रोसेस को फॉलों करने के बाद आप अपने जनधन बैंक खाते को SBI सेविंग अकाउंट में बदल सकते हैं. वहीं अगर आपको बैंक से जुड़ी कोई भी समस्या हो तो आप SBI को ट्वीट कर पूछ सकते हैं.

Back to top button