x
बिजनेस

रेमंड कंपनी के मालिक गौतम सिंघानिया पर पत्नी नवाज मोदी ने लगाए गंभीर आरोप


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः रेमंड कंपनी अपने मालिक गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी के अलग होने की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। दीपावली के बाद गौतम सिंघानिया ने खुलेआम एलान कर दिया था कि वह नवाज से अलग होने जा रहे हैं। इसके बाद, मोदी ने कई आरोप लगाए और संपत्ति का 75 फीसदी हिस्सा भी मांग लिया। दरअसल, इस समय हाईप्रोफाइल जोड़े के बीच विवाद चल रहा है, जिसमें यह नए आरोप सामने आए हैं। इससे पहले नवाज मोदी ने सिंघानिया पर हिंसा के आरोप लगाए थे, एक अन्य वीडियो वायरल हुई थी जिसमें वह उनके घर के बाहर खड़ी थी।

रेमंड कंपनी के मालिक गौतम सिंघानिया पर गंभीर आरोप

भारत के बड़े कारोबारी और रेमंड ब्रांड के मालिक गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी ने आरोप लगाया है कि गौतम ने उन्हें बिना खाना-पानी के आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर लेकर गए और सीढ़ियाँ चढ़ाया। नवाज मोदी ने आरोप लगाया है कि इस दौरान वो 2-3 बार बेहोश हुईं।नवाज मोदी का आरोप है कि सिंघानिया तिरुपति के भगवान् वेंकटेश्वरा के इसलिए भक्त हैं क्योंकि वह धन के भगवान हैं। इससे पहले नवाज मोदी ने गौतम सिंघानिया पर उन्हें और उनकी बेटी को 15 मिनट तक पीटने का आरोप लगाया था।

ऑडियो क्लिप में दावा

एक ऑडियो क्लिप सामने आया है, जिसमें नवाज मोदी दावा कर रही हैं कि सिंघानिया ने कसम खाई थी कि अगर वह उनसे शादी करने के लिए तैयार हो जाती हैं तो वह उनके साथ आंध्र प्रदेश के पहाड़ी शहर तिरुमाला में तिरुपति मंदिर जाएंगे। बाद में, उन्होंने उन्हें बिना भोजन और पानी के कठिन चढ़ाई करने के लिए मजबूर किया। जबकि उन्हें शुगर जैसी बीमारी के बारे में पता था। वह बेहोश भी हुईं लेकिन सिंघानिया पर कोई फर्क नहीं पड़ा और वह उन्हें मंदिर तक लेकर पहुँचे।

मुझे चलने को मजबूर…

नवाज का कहना है गौतम सिंघानिया ने तिरुपति में यह मन्नत माँगी थी यदि नवाज उनसे शादी के लिए राजी हो जाती है तो वह उन्हें तिरुपति पैदल लेकर आएँगे। बता दें कि गौतम सिंघानिया तिरुपति में असीम विश्वास रखने वाले माने जाते हैं। इंडिया टुडे के अनुसार, उन्होंने मुंबई में तिरुपति मंदिर के लिए ₹100 करोड़ भी दिए थे। मोदी को कहते सुना जा सकता है, ‘उन्होंने मुझे पैदल चलने को मजबूर किया। मुझे नहीं पता कितना लंबा रास्ता था, लेकिन बिना खाना और पानी तिरुपति तक पैदल चलवाया। मैं करीब दो से तीन बार बेहोश हुई, लेकिन उन्हें कोई परवाह नहीं थी।’

गौतम सिंघानिया वेंकटेश्वर के कट्टर भक्त

गौतम सिंघानिया को भगवान वेंकटेश्वर के कट्टर भक्त के रूप में जाना जाता है। उन्होंने मुंबई में एक नए मंदिर को बनाने के लिए 100 करोड़ रुपये का दान दिया था और मंदिर बोर्ड तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थानों के साथ सक्रिय रूप से जुड़े होने के लिए जाना जाता है।

दीपावली के दिन सिंघानिया ने अपनी पत्नी नवाज मोदी को घर के अंदर नहीं घुसने दिया

हाल में एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें दीपावली के दिन सिंघानिया ने अपनी पत्नी नवाज मोदी को घर के अंदर नहीं घुसने दिया था। इंडिया टुडे से बातचीत में नवाज ने उस घटनाक्रम के बारे में बताया था कि गौतम सिंघानिया ने उनकी और बेटी की पिटाई की थी। नवाज के अनुसार यह घटना 10 सितंबर, 2023 की थी। गौतम के जन्‍मदिन की पार्टी चल रही थी और सुबह के 5 बज चुके थे।उन्होंने कहा था, “मैं और मेरी दोनों बेटियाँ भी कुछ दोस्‍तों के साथ मौजूद थीं। उसने अचानक से हमला कर दिया और वहाँ से गायब हो गया। मैं केवल कल्‍पना कर सकती थीं कि वह बंदूकें या कोई हथियार लेने गया है।” नवाज ने बताया था कि वह अपनी बेटी को खींचकर दूसरे कमरे में ले गईं और फिर उसकी पीठ को सहारा देने के लिए तौलिया लेने चली गईं।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नवाज ने पुलिस को कॉल किया। आरोप है कि गौतम सिंघानिया ने पुलिस को घर में आने से रोक दिया। वह अपनी बीवी को धमकियाँ देते हुए पुलिस को अपनी जेब में रखने की बात बता रहे थे। नवाज के अनुसार इस मामले में अंबानी परिवार ने उनकी मदद की थी। नीता और अनंत ने उनलोगों की जान बचाई। पुलिस कार्रवाई में भी मदद की।

पिता विजयपत सिंघानिया के साथ विवाद

कुछ वर्षों पहले ही गौतम सिंघानिया का उनके पिता विजयपत सिंघानिया के साथ विवाद सामने आया था। 2015 में उन्होंने कंपनी समूह का स्वामित्व अपने बेटे गौतम को सौंप दिया, लेकिन 36 मंजिला JK टॉवर में रहने के लिए उन्हें एक अदद घर तक नहीं मिला।बताते चलें कि नवाज मोदी ने तलाक के बदले अपने पति गौतम सिंघानिया की सम्पत्ति में 75% हिस्सेदारी की माँग की है। दोनों पति-पत्नी के तौर पर 32 वर्षों तक एक साथ रहे।

गौतम सिंघानिया ने इंस्टाग्राम के जरिए नवाज़ मोदी से अलग होने का ऐलान किया

गौतम सिंघानिया ने इंस्टाग्राम के जरिए नवाज़ मोदी से अलग होने का ऐलान करते हुए कहा था कि अपनी बेटियों निहारिका और निशा के लिए वो दोनों जो भी सर्वश्रेष्ठ रहेगा वो करते रहेंगे। उन्होंने इसे व्यक्तिगत निर्णय बताते हुए लोगों से इसका सम्मान करने की अपील की थी और कहा था कि ऐसे समय में वो लोगों की शुभकामनाएँ चाहेंगे।

Back to top button