Close
खेल

Tokyo Olympics : भारत और पाकिस्तान आज होंगे आमने-सामने

टोक्यो – टोक्यो ओलिपिक 2020 में आज भारत-पाकिस्तान इन दो पड़ोसी मुल्कों के खिलाड़ी जिस खेल में आमने सामने होंगे, वो खेल होगा जैवलिन का। सीधे शब्दों में कहें तो भाला फेंकने के मामले में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी आज एक दूसरे को मात देने की कोशिश करते दिखेंगे। ये मुकाबला होगा भारत के नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अर्शद नदीम के बीच।

इन दोनों ही खिलाड़ियों ने उन 12 जैवलिन थ्रोअर में अपना नाम दर्ज कराया है, जिनके बीच आज फाइनल खेला जाएगा। क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर का थ्रो फेंककर फाइनल का टिकट कटाया था। वहीं पाकिस्तान के नदीम ने 85.16 की थ्रो फेंककर फाइनल का टिकट कटाया है। नीरज अपने ग्रुप यानी ग्रुप ए में पहले स्थान पर क्वालिफिकेशन में रहे थे। तो पाकिस्तान के नदीम ग्रुप-बी में पहले स्थान पर रहे थे।

भारत और पाकिस्तान, दोनों ही मुल्कों की नजर आज इस मुकाबले पर होंगी। नीरज भारत की पदक की सबसे बड़ी उम्मीदों में से एक हैं। पूरा देश उम्मीद लगाए बैठा है कि नीरज एथलेटिक्स में पदक जीत इतिहास रचेंगे और कुछ इसी तरह की उम्मीदें पाकिस्तान को अपने जैवलिन थ्रोअर अर्शद नदीम से हैं। नीरज एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट हैं तो वहीं अर्शद ने उसी प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज जीता था ,ऐसे में साफ है कि आज भारत और पाकिस्तान के नंबर वन जैवलिन थ्रोअर के बीच कड़ी जंग देखने को मिलेगी।

Back to top button