x
खेल

India vs Bangladesh 2nd ODI: मैच के दौरान रोहित शर्मा के हाथ से निकला खून -वीडियो


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में चोटिल भी हो गए,रोहित शर्मा के साथ ये हादसा बांग्लादेश की पारी के दूसरे ओवर में हुआ. मोहम्मद सिराज की गेंद पर एनामुल हक ने शॉट खेला और गेंद स्लिप में खड़े रोहित शर्मा के हाथों में गई लेकिन इस दौरान उनकी उंगली में चोट लग गई और खून निकलने लगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका एक्स-रे होगा.

जहां एक तरफ इस घटना के दौरान रोहित शर्मा चोटिल हुए, वहीं दूसरी तरफ ब्लू आर्मी को एक विकेट मिल सकता था जो कि नहीं मिला। यह घटना दूसरे ओवर में घटी। सिराज के ओवर में अनामुल हक ने मिस टाइम किया था,अगर रोहित ठीक तरीके से यह कैच कर लेते तो इंडिया दोहरे नुकसान से बच सकता था। हालांकि इस घटना के तुरंत बाद सिराज ने अनामुल को एलबीडब्ल्यू करके पवेलियन वापस भेजा।

ढाका में खेले जा रहे दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. रोहित शर्मा लगातार दूसरे वनडे में टॉस हारे. बता दें टीम इंडिया पहला वनडे एक विकेट से हार गई थी. भारत के लिए दूसरा वनडे करो या मरो की तरह है. इस मैच में हार का मतलब उसके हाथों से सीरीज निकलना होगा. ऐसे में टीम के लिए दूसरा वनडे हर हाल में जीतना जरूरी है.

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में अब विकेटकीपर बैटर केएल राहुल भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं। अगर रोहित अपनी चोट के कारण भारतीय पारी के दौरान बल्लेबाज़ी नहीं कर पाते तो ऐसे में केएल राहुल बांग्लादेश के खिलाफ शिखर धवन के साथ मिलकर सलामी बल्लेबाज़ी करते नज़र आ सकते हैं। पिछले मैच में केएल राहुल ने नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी करके 73 रन बनाए थे।

Back to top button