x
आईपीएल 2022खेल

IPL 2021 : मैच के बाद दिखा कोहली और धोनी का 'याराना' – Video


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट के दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके बीच की जुगलबंदी मैदान पर देखते ही बनती है। ऐसा ही इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 35वें मैच के दौरान देखने को मिला। दोनों टीमों के बीच यह मैच शारजाह में खेला गया था जहां सीएसके की टीम कोहली की आरसीबी पर भारी पड़ी।

इस मैच में धोनी ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था लेकिन इससे पहले रेतीले तूफान के कारण मैच शुरू होने में देरी हो गई। इस बीच देखा गया की कोहली, धोनी के साथ काफी देर तक बातचीत करते रहे थे। इन दोनों दिग्गजों को इस तरह देखकर फैंस भी गदगद हो गए और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बौछार लग गई। बहरहाल मैच देर से शुरू हुआ और आरसीबी ने कप्तान विराट और देवत्त पडिक्कल की अर्द्धशतकीय पारी की मदद से 156 रनों का स्कोर खड़ा किया। वहीं धोनी की अगुआई वाली सीएसके की टीम 11 गेंद शेष रहते ही 157 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया।

मैच खत्म हो गया था और दोनों टीमें अपने ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ चुकी थी लेकिन उससे पहले धोनी मैदान पर ही अपनी टीम के साथ कुछ साझा कर रहे थे कि तभी आरसीबी के कप्तान विराट कोहली पीछे से आकर उनको गले लगा लेते हैं। इस दौरान धोनी जब पलट कर देखे तब उन्हें पता चला की वह कोहली हैं। कोहली और धोनी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इन दोनों की जुगलबंदी की खूब तारीफें की जा रही है। इसके अलावा आरसीबी ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कोहली और धोनी की एक बेहतरीन तस्वीर को शेयर किया है।

बता दें की कोहली ने धोनी की कप्तानी में ही अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का आगाज किया है। धोनी दुनिया के सफल कप्तानों में से एक माने जाते हैं और उन्होंने कोहली को भी इसके गुर सिखाए हैं। यही कारण है की विराट कोहली ने पिछले साल दिए एक बयान में कहा था की धोनी हमेशा उनके कप्तान रहेंगे।
धोनी के बाद कोहली भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान हैं। हालांकि उन्होंने इस साल ओमान और यूएई में होने वाले विश्व कप के बाद टी-20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का फैसला कर दिया है लेकिन टेस्ट और वनडे में वह टीम की अगुआई करते रहेंगे।

वहीं धोनी ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी लेकिन वह एक बार फिर से मेंटॉर के रूप में टीम इंडिया के साथ जुड़ने जा रहे हैं। धोनी को टी-20 विश्व कप के लिए मेंटॉर नियुक्त किया गया है। ऐसे में एक बार फिर फैंस को भारतीय टीम में धोनी और कोहली की जोड़ी देखने को मिलेगी।

Back to top button