x
खेल

शिखर धवन के हमशक्ल को देखकर विराट कोहली ने दिया ये रिएक्शन -देखें मजेदार वीडियो


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः आईपीएल के 17वें सीजन का छठा मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के मैदान पर खेला जा रहा हैं. आज के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को पहली जीत की तलाश होगी. दूसरी तरफ पंजाब किंग्स को अपने पहले मैच में जीत मिली थी. ऐसे में पंजाब किंग्स की टीम जीत के अंतर को दो गुना करना चाहेगी.

मैच में शिखर धवन 2.0

जब मैच में शिखर धवन आउट होकर बाहर बैठे थे तब कैमरामैन ने फोकस शिखर धवन की तरह दिखने वाले एक दर्शक की तरफ किया। ये शख्स बिल्कुल शिखर धवन की तरह दिख रहा था। शिखर का ये जबरा फैन पंजाब किंग्स को सपोर्ट करने पंजाब की जर्सी पहनकर पहुंचा था। इस शख्स ने अपना हेयर स्टाइल भी बिल्कुल शिखर धवन की तरह कर रखा था। जब कैमरे पर शिखर धवन और इस शख्स को दिखाया गया तो विराट कोहली भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। वीडियो सामने आने के बाद फैंस भी इस पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

मजेदार वीडियो हुआ वायरल

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने कमाल की बल्लेबाजी की। शिखर धवन ने बल्लेबाजी करते हुए मैच में 37 गेंदो पर 45 रनों की पारी खेली।वहीं फैंस को इस मैच में एक नहीं बल्कि दो-दो शिखर धवन देखने को मिले हैं। जी हां हम ऐसा लिए कह रहे हैं क्योंकि मैच के दौरान शिखर धवन का एक जबरा फैन स्टेंड में बैठा दिखा। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

शिखर धवन के हमशक्ल को देख विराट कोहली अपनी हंसी नहीं रोक पाए

पंजाब किंग्स की तरफ से कप्तान शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से दिग्गज आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और यश दयाल ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट चटकाए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 177 रन बनाने हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं. दरअसल, मैच के दौरान बिग स्क्रीन पर कैमरामैन ने पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन के हमशल्क वाले शख्स को ढूंढ निकाला. जिसको देखने के बाद आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

पंजाब ने बनाए 176 रन

इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए। पंजाब की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शिखर धवन सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली। इसके अलावा जितेश शर्मा 27 और प्रभसिमरन ने 25 रनों की पारी खेली। वहीं आरसीबी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट हासिल किए।

Back to top button