Close
लाइफस्टाइल

‘इस’ तरह के दोस्तों से कभी न करे अपनी लव लाइफ शेयर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – कोई भी रिलेशनशिप दो चीजों पर टिकी होती है, प्यार और विश्वास। लेकिन आज के इस मॉडर्न ज़माने में किस व्यक्ति पर भरोसा किया जाये वही एक बड़ा प्रश्न है। लेकिन कई बार प्यार में जब कोई तीसरा आ जाता है तो चीजें बड़ी तेजी से खराब होने लगती हैं। फिर चाहे वो आपका जिगरी दोस्त ही क्यों न हो।

हमे अपने रिलेशनशिप को संभालने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। क्यूंकि अगर प्यार ख़त्म हो जाये तो फिर से जगाया जा सकता है लेकिन विश्वास ही टूट जाये तो पूरी रिलेशनशिप टूटने के कदार पर आ जाती है। हम अक्सर अपने अच्छे दोस्त या रिलेटिव से अपनी रिलेशनशिप की छोटी से छोटी हर बात करते है। आपके दोस्त या परिवार के ही लोग अनजाने में आपका रिलेशनशिप कब खराब कर देते है इसका अहसास बहुत देर से होता है। आप अपने रिलेशनशिप की बातें, कभी भी किसी तीसरे व्यक्ति के साथ शेयर न करें।

अपने ऐसे किसी भी दोस्त के साथ अपनी लव लाइफ की बातें शेयर न करें जिसे आपको दूसरों के साथ देखकर जलन फील होती हो। ऐसे दोस्तों का साथ आपकी लव लाइफ को भी खराब कर सकता है। आप इस तरह के दोस्त के साथ अलग से चीजें प्लान करें। ध्यान रखें कभी भी ऐसे लोगों के साथ अपनी लव लाइफ मिक्स न करें। अपनी दोस्ती और लव लाइफ को अलग रखने पर ही आप खुश रहेंगे। कई बार लाइफ में कुछ ऐसे दोस्त भी बन जाते है जो आपकी लाइफ का रिमोट अपने हाथ में रखना चाहते हो। ऐसे दोस्त आपको हर समय बच्चा या नासमझ कर अपली सलाह आपके ऊपर थोपते रहते हैं। ध्यान रखें किसी दूसरे की विचारधारा आप पर हावी नहीं होनी चाहिए। चाहे वो दोस्त हो या प्रेमी।

जरूरी मुद्दों पर अपने दोस्त से सलाह लेना कोई बुरी बात नहीं है, लेकिन जब आप हर बार कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने दोस्त का सुझाव मांगने लग जाए तो आपका ऐसा करना आपका आपके पार्टनर के साथ रिलेशनशिप खराब कर सकता है। ऐसे दोस्त जो उम्मीद करते है कि आप उन्हें दोस्त होने के नाते अपनी लव लाइफ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात बताएं, हकीकत में प्यार के दुश्मन होते है। ऐसे लोगों की वजह से आपके पार्टनर का आप पर से भरोसा उठ सकता है।

Back to top button