x
लाइफस्टाइल

बेस्ट फ्रेंड से दोस्ती बनाए रखने के कुछ तथ्य


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – इस बात में कोई दोराय नहीं है कि फ्रेंडशिप (friendship) किसी से भी हो सकती है। इसके लिए दो लोगों के विचारों का मिलना भी जरूरी नहीं होता, बस जो आपके मन को भा जाए वह आपका सच्चा दोस्त बन जाता है। हालांकि पक्की दोस्ती में भी कई बार गलतफहमियां जगह बनाना शुरू कर देती हैं, जिसका कई कारण हो सकते हैं। छोटी-छोटी बातों को ध्यान रखकर आप अपने फ्रेंड के साथ दोस्ती को हमेशा के लिए बनाए रख सकते हैं और ऐसी फ्रेंडशिप को कभी न टूटने के लिए मजबूत कर सकते हैं।

जजमेंटल होना है बुरा

दोस्ती में जजमेंटल होना सबसे बुरा है।अगर आपका दोस्त किसी से बात कर रहा है या किसी के लिए कुछ काम कर रहा है तो इसे लेकर जजमेंटल मत हों।इससे आपकी दोस्ती में फर्क आ सकता है।अपने दोस्त को समय दें ताकि वो अपनी जिंदगी में दूसरों को भी शामिल कर सकें।उसके दिल में आपके लिए जगह है और हमेशा रहेगी लेकिन किसी और से बात करने या किसी और को समय देने पर दोस्ती को जज ना करें।

सच्चे दोस्त पर बनाए रखें विश्वास

फ्रेंडशिप एक ऐसा रिश्ता होता है, जहां आप खुलकर अपने अपनी बात कहते हैं और बिंदास होकर उनके साथ रहते हैं। हालांकि दोस्ती भी बहुत जिम्मेदारी भरा रिश्ता होता है, अगर आपसे जरा सी चूक हुई तो इसे टूटने में देर नहीं लगती। जो आपके सच्चे दोस्त होते हैं, वह हमेशा आपका भला ही चाहते हैं इसलिए उनपर हमेशा विश्वास करें। कई बार बाहरी लोग आपकी दोस्ती को देखकर जलने लगते हैं और आपको भड़काने का काम कर सकते हैं, ऐसे में आपको अपने फ्रेंड पर पूर्ण रूप से भरोसा करना चाहिए। तभी इसमें दरार नाम की चीज कभी नहीं आ पाएगी।

बातचीत करना बंद ना करें

अगर आपको अपने दोस्त से कोई शिकायत है या आपको उसकी कोई बात बुरी लगी है तो उससे बात करें।कम्यूनिकेशन गैप दोस्ती को मार देता है।अगर आपको लगता है कि आपका दोस्त किसी और से ज्यादा बात कर रहा है तो उससे बात करके अपनी गलतफहमियों को दूर करें।लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि उस पर आरोप ना लगाएं और ना ही भला बुरा कहें। उसकी बात को गौर से सुने और अपनी बात को भी सामने रखें।दोस्त पर हावी होने की बजाय उसकी बातों पर गौर करें, इससे आपकी गलतफहमियां दूर हो जाएंगी और आपकी दोस्ती बनी रहेगी।

बेस्ट फ्रेंड से न बोलें झूठ

अगर आप किसी को अपना सच्चा दोस्त मानते हैं, तो उनसे कभी भी किसी बात को लेकर झूठ न बोले। कई बार आप अपने बेस्टफ्रेंड से भी कुछ बातों को लेकर सच नहीं बोलते, जिससे बाद में उन्हें तकलीफ पहुंचती है और आपकी फ्रेंडशिप कमजोर पड़ जाती है। दोस्ती में झूठ की कोई गुंजाइश नहीं होती और न ही वहां कोई आपको जज करता है। यही कारण है कि अपने दोस्तों के सामने लोग वैसे ही रहते हैं, जैसे वे असल में होते हैं। आप भी अपने अच्छे दोस्तों के साथ सच्चाई के साथ रहें।

Back to top button