Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

18 की उम्र में ही Sunidhi Chauhan का हो गया था तलाक , सालो बाद सिंगर का छलका दर्द

मुंबई – ग्लैमर इंडस्ट्री में कई ऐसे रिश्ते हैं जो काफी उलझे हुए नजर आते हैं। यहां लोगों को आसानी से प्यार हो जाता है और उतनी ही जल्दी उनके ब्रेकअप की खबर आती है। कई बार तो शादीशुदा कपल भी अपने रिश्ते को बचा नहीं पाता। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान के साथ भी हुआ है। उनकी भी पहली शादी नाकामयाब रही, जिस पर सालों बाद सिंगर ने अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने बताया कि इस तलाक के बाद कैसे उन्होंने खुद को संभाला। तो चलिए जानते हैं उनकी पहली शादी और तलाक की कहानी।

सिंगर के अलावा सुनिधि एक फैशन आइकन भी हैं। सुनिधि ने साल 2013 में एशिया की टॉप 50 सेक्सिएस्ट लेडीज में अपनी जगह बनाई थी। सुनिधि ने अपने करियर की शुरुआत चार साल की उम्र से की थी। सुनिधि के पिता भी एक थिएटर पर्सनालिटी थे।सुनिधि चौहान पिछले 24 सालों से म्यूजिक इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. जब भी उनकी पर्सनल लाइफ की बात आती है तो वह हमेशा लो प्रोफ़ाइल में रहती हैं. हालांकि, बॉलीवुड बबल के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में सिंगर ने इनडायरेक्टली बॉबी खान के साथ अपनी असफल शादी के बारे मे बात की.

सुनिधि चौहान इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटिड सिंगर्स में से एक मानी जाती हैं। रोमांटिक सॉन्ग्स से लेकर आइटम नंबर तक… सुनिधि ने इतने सालों में फैंस को कई चार्टबस्टर गाने दिए हैं। हाल ही में सिंगर ने अपनी पहली शादी को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने 2002 में केवल 18 साल की उम्र में एक्टर बॉबी खान से शादी की थी।

उन्होंने कहा, “मैंने बहुत सारी गलतियां की हैं लेकिन मैं उनकी शुक्रगुजार हूं क्योंकि मैं जो कुछ भी हूं उन गलतियों की वजह से ही हूं। अगर वो गलतियां नहीं होतीं तो मैं बहुत बोरिंग होती। मैं जिंदगी में काफी अच्छी चीजों से वंचित रह जाती क्योंकि एक बार जब आपकी जिंदगी में अंधेरा छा जाता है, तभी आप उससे बाहर आते हैं और रोशनी देखते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “जब मैं इसमें थी, तब भी मैं अच्छा समय बिता रही थी, मैं जानती थी कि मैं गलत जगह पर हूं, लेकिन मैं यह भी जानती थी कि गलत जगह ज्यादा समय तक नहीं रहेगी. मैं इससे बाहर निकलने वाली थी. अगर कोई इसके बारे में बोलता है, तो मैं इसे केवल एक ऐसी चीज के रूप में देखती हूं जिसने मुझे एक बेहतर इंसान बनने में मदद की है.’

छोटी उम्र में ही सुनिधि स्टेज शोज और कॉम्टीशन में पार्टिसिपेट करने लगी थीं। एक रियलिटी शो के दौरान एंकर तबस्सुम ने इस छोटी सी बच्ची के टैलेंट को पहचान लिया था। तबस्सुम ने सुनिधि के माता-पिता से मुंबई आने के लिए कहा।इसके बाद सुनिधि ने मुंबई आकर दूरदर्शन के सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शो ‘मेरी आवाज सुनो’ कॉम्पटीशन में हिस्सा लिया। सुनिधि ने ये प्रतियोगिता जीतकर लता मंगेशकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था। यहीं से सुनिधि ने संगीत की दुनिया में जगह बनानी शुरू कर दी थी।

सुनिधि चौहान आज बॉलीवुड की टॉप सिंगर्स की लिस्ट में शुमार हैं। लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि 18 साल की उम्र में उन्होंने बॉबी खान से अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी कर ली थी। धर्म अलग होने की वजह से दोनों का परिवार इस शादी के खिलाफ था। इसके अलावा इन दोनों की उम्र में 13 साल का बड़ा फासला था। जहां सुनिधि उस वक्त 18 की थीं, तो वहीं बॉबी की उम्र 31 साल थी। लेकिन प्यार के आगे दोनों को कुछ भी न दिखा और कपल ने शादी कर ली। शुरुआत में तो सब बढ़िया रहा, लेकिन धीरे-धीरे इनमें अनबन होने लगी और 1 साल में ही सुनिधि चौहान का तलाक भी हो गया।

16 साल की उम्र में सुनिधि को फिल्म मेकर रामगोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म ‘मस्त’ में मौका दिया था। इस फिल्म के सभी गाने सुपरहिट रहे थे। ‘रुकी रुकी सी जिंदगी’ के लिए सुनिधि को फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। सुनिधि अब करीब 3000 गाने गा चुकी हैं।

सुनिधि चौहान अपनी निजी जिंदगी को मीडिया की नजरों से थोड़ा दूर ही रखती हैं। हालांकि, उन्होंने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में अपनी पहली शादी से जुड़ी चौंकाने वाली बातें कही हैं। उन्होंने बॉबी खान के साथ अपनी टूटी शादी को लेकर बात की।सुनिधि का करियर तो बहुत अच्छा चला लेकिन एक समय पर उनकी पर्सनल लाइफ विवादों में घिर गई थी। सुनिधि ने 18 साल की उम्र में अपने से 14 साल बड़े डायरेक्टर बॉबी खान से शादी कर ली थी। जबकि सु‌निधि की फैमिली इस शादी के खिलाफ थी।

19 साल की तलाकशुदा सिंगर ने अपने करियर पर ध्यान लगाया और हिट गानों की झड़ी लगा दी। 2012 में सुनिधि ने म्यूजिक कंपोजर हितेन सोनिक के साथ दूसरी शादी रचाई और 2018 में मां बनी। लेकिन अब सुनिधि चौहान ने पहली बार अपने टूटी शादी पर बात की है। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा, “मैंने बहुत सारी गलतियां की हैं, ब्लंडर्स किए हैं। लेकिन मैं उनके लिए आभारी हूं क्योंकि मैं जो भी हूं उन गलतियों की वजह से ही हूं। अगर वो गलतियां नहीं होती तो मैं बहुत बोरिंग होती। मैं लाइफ में अच्छी चीजों से वंचित रह जाती क्योंकि एक बार जब आप डार्क साइड को छू लेते हैं तभी आप उससे बाहर आते हैं और रौशनी देखते हैं।”

सुनिधि ने बॉबी से चुपचाप शादी की और उनके साथ रहने लगीं। लेकिन एक साल के अंदर ही दोनों का तलाक हो गया। सुनिधि के पैरेंट्स ने भी उनसे रिश्ते तोड़ दिए थे। सुनिधि के पास रहने के लिए घर नहीं था। इस वजह से अनु मलिक ने सुनिधि को अपने घर में पनाह दी।इस दौरान सुनिधि के करियर पर भी ब्रेक लग गया था। लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और फिर से गाना शुरू किया। सु‌निधि ऐसी सिंगर हैं कि वो जो भी गाना गाती हैं हिट हो ही जाता है।

सुनिधि ने फिर भी उस एक्सपीरियंस को “आनंददायक” बताया और कहा- “जब मैं इसमें थी, तब भी मैं अच्छा समय बिता रही थी। मैं जानती थी कि मैं गलत जगह पर हूं, लेकिन मैं यह भी जानती थी कि गलत जगह ज्यादा समय तक नहीं रहेगी। मैं इससे बाहर निकलने वाली थी। अगर कोई इसके बारे में बोलता है तो मैं इसे केवल एक ऐसी चीज के रूप में देखती हूं जिसने मुझे एक बेहतर इंसान बनने में मदद की है”।

सुनिधि चौहान ने 1999 की फिल्म ‘मस्त’ से प्लेबैक सिंगर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. इसमें उन्होंने फिल्म की लीड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर पर फिल्माए गए तीन गाने गाए थे. इसके बाद सुनिधि ने भागे रे मन, मेहबूब मेरे और साकी साकी जैसे गानों के साथ खुद को हिंदी सिनेमा में लीडिंग सिंगर्स में से एक के रूप में स्थापित कर लिया था.सुनिधि ने शादी टूटने के 9 साल बाद म्यूजिक कंपोजर हितेश सोनिक से शादी की। हितेश भी सुनिधि से 14 साल बड़े हैं। हितेश सुनिधि के बचपन के दोस्त थे। दोनों एक-दूसरे को 15 साल से जानते हैं। सुनिधि ने इंडियन आइडल सीजन 5 को जज भी किया था।

Back to top button