Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Drugs Case में फंसने से पहले तक आर्यन खान कर रहे थे पापा शाहरुख खान का ये काम!

मुंबई – सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में NCB ने गिरफ्तार किया है। मुंबई में रेव पार्टी में की गई छापेमारी के बाद आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था और अभी वह NCB की हिरासत में हैं। आर्यन खान के साथ 7 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि अभी तक आर्यन वर्क फ्रंट पर क्या कर रहे थे?

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार करोड़ों फैंस को है। हालांकि आर्यन अभी तक किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। अभी तक सिल्वर स्क्रीन पर आने की तैयारी कर रहे आर्यन खान पिछले कुछ दिनों तक अपने पापा के एक प्रोजेक्ट में उनकी मदद कर रहे थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक आर्यन खान पिछले कुछ वक्त तक फिल्म ‘पठान’ के एक्शन सीक्वेंस शूट करवाने में शाहरुख खान की मदद कर रहे थे। मालूम हो कि शाहरुख खान इन दिनों सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसका प्रोडक्शन यश राज फिल्म्स कर रहा है।

खबरों के मुताबिक ‘पठान’ के एक्शन सीक्वेंस के लिए शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन से टिप्स ले रहे थे ताकि यंग ऑडियंस उनसे कनेक्ट कर पाए। पोर्टल को एक सूत्र ने बताया शाहरुख के बड़े बेटे आर्यन खान फिल्म के एक्शन सीन्स में अपने इनपुट देने में काफी इंट्रेस्ट ले रहे हैं। शाहरुख खान कई बार आर्यन (Aryan Khan) और फिल्ममेकिंग में उनकी गहरी समझ को लेकर बात करते रहे हैं।

Back to top button