Close
खेल

IPL Retention के बाद विराट कोहली का सनसनीखेज बयान

मुंबई – आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले सभी 8 टीमों ने मंगलवार को अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. सभी फ्रेंचाइजी ने उन खिलाड़ियों की सूची दे दी है जिन्हें वो अगले सीजन के ऑक्शन से पहले अपनी टीम में रखना चाहती हैं. इसी बीच कुछ चौंकाने वाले नामों को भी टीमों ने अपने साथ शामिल किया.

विराट कोहली, एमएस धोनी, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, केन विलियमसन जैसे बड़े नाम रिटेन हुए हैं वहीं राशिद खान, डेविड वॉर्नर, केएल राहुल, ऑयन मॉर्गन, शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों को उनकी टीम ने रिलीज किया. रिटेंशन में दिलचस्प बात ये हुई कि विराट कोहली और धोनी की सैलरी घट गई वहीं रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को अब इन दो दिग्गजों से ज्यादा पैसा मिलेगा.

याद हो कि विराट कोहली (Virat Kohli) IPL 2021 तक RCB के कप्तान थे. लेकिन IPL का अगला सीजन यानी कि IPL 2022 वो इस फ्रेंचाईजी के लिए बतौर खिलाड़ी खेलेंगे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 15 करोड़ की कीमत लगाकर रिटेन भी कर लिया है. विराट के अलावा RCB ने दो और खिलाड़ियों मैक्सवेल और सिराज को भी रिटेन किया है. अपनी पुरानी फ्रेंचाईजी में ही रिटेन होने के बाद विराट कोहली ने अब एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के मुताबिक उन्होंने IPL 2022 में अपने एक अलग अवतार के दिखने का बिगुल फूंका है.

विराट कोहली ने कहा कि मेरा बेस्ट अभी आने वाला है. और, इस बात पर मुझे पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा, ” मुझे खुशी है कि RCB के साथ मेरा सफर आगे भी जारी रहने वाला है. अब मैं अगले 3 साल और इस फ्रेंचाईजी के लिए खेलूंगा. मुझे पूरा भरोसा है, मेरा बेस्ट आना अभी बाकी है. मुझे बतौर खिलाड़ी नए सीजन को लेकर अभी से ही अच्छी फीलिंग्स आ रही है.”

RCB के पूर्व कप्तान कोहली ने आगे कहा, ” हमारी टीम का फैन बेस कमाल का है. उम्मीद है कि मैं उन सबको अपने प्रदर्शन से खुश रख पाऊं. RCB के फैंस के लिए मेरे दिल में काफी इज्जत है. और, जहां भी मेरा दिल और मेरी आत्मा होगी, वहां मैं हमेशा रहूंगा.” रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली को 15 करोड़ की कीमत पर रिटेन किया है. IPL के 14 सीजन में से 9 में विराट कोहली ने RCB की कमान संभाली. इस दौरान उन्होंने 140 मैचों में टीम की कप्तानी की.

Back to top button