x
ओलिंपिकखेल

विंटर ओलंपिक के दौरान जम गया इस खिलाड़ी का प्राइवेट पार्ट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – चीन में अभी हाल ही में विंटर ओलंपिक (Winter Olympics) का समापन हुआ है. दुनियाभर के खिलाड़ी अपने अपने घर लौट चुके हैं. लंबे सफर की थकान उतारने के बाद सभी स्पोर्टमैन अपने देश की मीडिया और अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बीजिंग में आयोजित खेलों के महाकुंभ के एक्सपीरिएंस साझा कर रहे हैं.

इसी कड़ी में फिनलैंड के एक स्कीयर ने ऐसा किस्सा साझा किया कि लोग उनकी तब की मुश्किल को समझने के साथ-साथ मुस्कुरा भी रहे हैं. फिनलैंड के क्रॉस-कंट्री स्कीयर रेमी लिंडहोम (Remi Lindholm) ने विंटर ओलंपिक के दौरान 50 Km मास स्टार्ट रेस में हिस्सा लिया था. उन्होंने खुद बताया कि रेस के दौरान उनका प्राइवेट पार्ट (Frozen Penis) जम गया था.

दरअसल मौसम खराब होने की वजह से संभावित खतरे को कम करने के लिए 50 Km की रेस को घटाकर 30 Km कर दिया गया था. ठंड इतनी ज्यादा कि खुद को हर मौसम में ढाल लेने का दावा करने वालों के दांत भी कटकटाते नजर आए. ऐसे में ऐहतियात बरतते हुए इस रेस की शुरुआत एक घंटे देरी से हुई. रेस के दौरान सभी खिलाड़ियों ने अपने कान और मुंह भी ढंक कर रखे थे. इस रेस के बारे में बात करते हुए लिंडहोम ने फिनलैंड की मीडिया को बताया, ‘आप अनुमान लगा सकते हैं कि जब मैंने रेस पूरी की तो शरीर का कौन-सा हिस्सा जम गया था. यह मेरी अब तक की सबसे खराब खेल प्रतियोगिताओं थी.’

एक रिपोर्ट के मुताबिक, लिंडहोम ने बताया कि वे रेस से बाद सीधे लॉकरूम पहुंचो जहां उन्होंने सबसे पहले अपने प्राइवेट पार्ट पर हीट पैक लगाया. उन्होंने आगे कहा कि रेस पूरी होने के बाद जब उनका शरीर गर्म होने लगा तो दर्द और बढ़ गया. लिंडहोम को बीते साल भी ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़ा. तब फिनलैंड में ही आयोजित प्रतियोगिता के दौरान उनका प्राइवेट पार्ट जम गया था. फिलहाल विंटर ओलंपिक की रेस के नतीजों की बात करें तो यहां एक घंटे 15 मिनट और 55.6 सेकेंड का समय लेकर रेमी लिंडहोम 28वें स्थान पर रहे.

Back to top button