Close
खेल

IND vs SL : टीम इंडिया और श्रीलंका के बिच मुकाबला, जानिए Head to Head आंकड़े

मुंबई : भारत और श्रीलंका बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को है। टीम इंडिया वेस्टइंडीज को बुरी तरह से हराने के बाद अब श्रीलंका फतेह करने उतरेगी। इस सीरीज के लिए विराट कोहली और रिषभ पंत को आराम दिया गया है।

हालांकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इसके बाद भी काफी मजबूत नजर आ रही है। तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच लखनऊ में होगा, इसके बाद दो मैच धर्मशाला में खेले जाएंगे। भारत और श्रीलंका की टीमें इसके लिए लखनऊ पहुंच चुकी हैं।

टी20 मैचों की सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20 मैच : 24 फरवरी : लखनऊ
दूसरा टी20 मैच : 26 फरवरी : धर्मशाला
तीसरा टी20 मैच : 27 फरवरी : धर्मशाला

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्य कुमार, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान।

IND vs SL सीरीज में टीम इंडिया भारी
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक खेले गए टी20 मैचों की बात करें तो भारतीय टीम का पलड़ा काफी भारी नजर आता है। टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 22 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं और इसमें से भारत ने 14 मैच अपने नाम किए हैं, वहीं सात ही मैचों में श्रीलंका की टीम विजयी रही है। इससे समझा जा सकता है कि टीम इंडिया कितनी आगे है।

वहीं भारतीय टीम वेस्टइंडीज को तीन टी20 मैचों की सीरीज में बुरी तरह से हरा चुकी है, वहीं श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह से हार कर आ रही है। हालांकि आखिरी मैच में उसे जीत मिली थी और यही कारण रहा कि श्रीलंका का सीरीज में सफाया होने से बच गया।

Back to top button