Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के चचेरे भाई तारक रत्न ने दुनिया को कहा अलविदा

मुंबई – सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के चचेरे भाई तारक रत्न अब इस दुनिया में नहीं रहे। तारक रत्न की मृत्यु की खबर से साउथ सिनेमा इंडस्ट्री में शोक की लहर देखी जा रही है। तारक रत्न साउथ सिनेमा के जाने-माने सितारे और एक राजनेता थे। वो तेलुगु देशम पार्टी से जुड़े हुए थे। तारक रत्न लंबे वक्त से अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग के बीच झूल रहे थे।

तारक रत्न को 27 जनवरी के दिन दिल का दौरा उस वक्त पड़ा था जब वो पदयात्रा में शामिल थे। इसके बाद उन्हें सीधा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद उनकी तबियत लगातार बिगड़ती चली गई। इसके बाद उन्हें बैंग्लुरू के ह्रदयालय अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां इलाज के दौरान एक्टर और राजनेता कोमा में चले गए थे। अस्पताल में लंबा वक्त बिताने के बाद आखिरकार तारक रत्न ने दम तोड़ दिया। वो महज 39 साल के थे।

तारक रत्न एक बहुत बड़े परिवार से आते थे। वो साउथ के सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके एन टी रामाराव के पोते और मुरी मोहन कृष्ण के बेटे थे। वो जूनियर एनटीआर के कजिन ब्रदर भी थे। उनकी फैमिली फिल्मी स्टार्स और राजनेताओं से भरी हुई है। नंदमुरी अपने पीछे पत्नी जिसका नाम आलेख्य है, और एक बेटे को छोड़ गए हैं।

Back to top button