x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Oscar 2024 में इस मलयालम फिल्म को भारत की ओर से मिली ऑफिशियल एंट्री


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – Oscar 2024: बीते दिनों खबर आई थी कि ऑस्कर के लिए भारत में एंट्री शुरू हो चुकी है। ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में भारत की ओर से ऑफिशियल एंट्री में मलयालम फिल्म ने बाजी मार ली है. दरअसल मलयालम फिल्म 2018 को भारत की तरफ से ऑस्कर 2024 में भेजा जाएगा. इसकी घोषणा फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने की है. फिल्म ‘ 2018 एवरीवन इज ए हीरो’ साल 2018 में केरल में आई बाढ़ की रूह कंपा देने वाली कहानी पर बेस्ड है. फिल्म मे प्राकृतिक आपदा पर इंसानी जीत को दिखाया गया है. इसका पूरा नाम ‘2018 एवरीवन इज ए हीरो’ है। भारत की तरफ से ऑस्कर एंट्री बनते ही साउथ सुपरस्टार टोविनो थॉमस की यह फिल्म सुर्खियों में आ गई है। इस फिल्म की कहानी भी सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें इंसानी जीत को दिखाया गया है।

प्राकृतिक आपदा पर आधारित फिल्म

कन्नड़ फिल्म के मशहूर कलाकार टोविनो थॉमस के लिए आज का दिन बेहद खास है। फिल्म मिन्नल मुरली से अपनी फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाले टोविनो की फिल्म ‘2018 एवरीवन इज ए हीरो’ अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है। अब मलयालम फिल्म ‘2018 एवरीवन इज ए हीरो’ को अपनी सफलता का इनाम भी मिल गया है। इस फिल्म में साल 2018 में केरल में आई बाढ़ की रूह कंपा देने वाली कहानी दिखाई गई है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे प्राकृतिक आपदा पर इंसान की जीत होती है।

साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे केरल में आई बाढ़ ने कुछ हिस्सों को बुरी तरह से तबाह कर दिया था। यह मलयालम सिनेमा की दुनिया में एक बेहतरीन फिल्म साबित हुई, जिसने गर्व से मलयालम सिनेमा का नाम ऊंचा किया और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई। यही नहीं इसने अभी तक तीन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म का खिताब भी हासिल किया है।

फिल्म को ऑस्कर में जगह मिलने के बाद कलाकारों ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की। टोविनो थॉमस ने कहा, ‘ऑस्कर के लिए भारत की इस फिल्म को चुना जाना वास्तव में हमारी फिल्म के लिए एक बेहद यादगार पल है। यह सिर्फ फिल्म में काम करने वाली कास्ट के लिए अच्छा दिन नहीं है बल्कि भारत के लिए भी सम्मान है।

ऑस्कर में इस कैटेगिरी के लिए कंपीट करेगी 2018

2018 बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म कैटेगिरी में ऑस्कर अवॉर्ड के लिए कंपीट करेगी. इस श्रेणी को पहले बेस्ट विदेशी फॉरेन फिलम का टाइटल दिया गया था. बता दें कि 2002 में लगान के बाद से किसी भी इंडियन एंट्री को ऑस्कर में बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म के लिए नॉमिनेट नहीं किया गया है. इससे पहले केवल दो अन्य फिल्में अंतिम पांच में जगह बना पाई हैं – नरगिस स्टारर मदर इंडिया, और मीरा नायर की सलाम बॉम्बे!2023 में रिलीज़ फिल्मों के लिए 96वां ऑस्कर 10 मार्च 2024 को लॉस एंजिल्स में आयोजित किया जाएगा. , इससे पहले फिचर फिल्म के लिए लगान को चुना गया था। इस फिल्म के ऑस्कर में जाने की खबर को लेकर हर किसी के चेहरे पर अलग सी खुशी है जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। आपको बता दें कि, ऑस्कर का आयोजन लॉस एंजिल्स में किया जाएगा। जहां पर इस पुरस्कार को नॉमिनेशन फिल्म को दिया जाएगा।

इन फिल्मों पर हुआ था विचार

मलयालम फिल्म 2018 को ऑस्कर 2024 में ऑस्कर में सेलेक्शन से पहले द केरल स्टोरी (हिंदी), रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे (हिंदी), बालागम (तेलुगु), वालवी (मराठी), बाप्ल्योक (मराठी) और 16 अगस्त, 1947 (तमिल) सहित 22 फिल्मों पर विचार किया गया था, लेकिन अंत में ‘2018 एवरीवन इन ए हीरो’ ने ही बाजी मार ली और इसे भारत की तरफ से आस्कर 2024 में ऑफिशियली एंट्री मिल गई है।

Back to top button