Close
लाइफस्टाइल

सेक्स के दौरान इन बातों को पसंद नहीं करता कोई भी कपल

मुंबई – अपने पार्टनर के बीच के प्यार को मजबूत करने में इंटिमेंसी का भी बड़ा रोल है। सेक्स लाइफ अच्छी होने का असर आपके रिश्ते पर ही नहीं, आपकी लाइफ पर भी पड़ता है। सेक्स के दौरान ऐसी कई चीजें हैं, जो कपल एक-दूसरे से एक्सपेक्ट नहीं करते। कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन्हें छेड़ने से आपके रोमांटिक पल खराब हो सकते हैं। पुरानी बातें छेड़ना पुरानी बातें छेड़ने से इंटीमेंसी पर नेगेटिव असर पड़ता है। इससे कभी-कभी लड़ाई तक हो जाती है।

– मोटापे या बॉडी पर कमेंट सेक्स के दौरान हर कपल परफेक्ट दिखना चाहता है। ऐसे में अगर पार्टनर मोटापे या बॉडी पर नेगेटिव कमेंट करता है, तो कपल कॉन्सियस हो सकते हैं।।

– मुंह फेरकर सो जाना सेक्स के बाद मुंह फेरकर सो जाना और कोई रोमांटिक बात न करने से पार्टनर के मन में नाराजगी हो जाती है।

– एक्स के बारे में बातें करना आपकी लाइफ में पहले कौन था, यह आपकी लाइफ का पार्ट है लेकिन पार्टनर के सामने इंटिमेट पलों में इस बात का जिक्र न करें।

– घर-परिवार के क्लेश हर घर में कोई न कोई इश्यू होते ही हैं लेकिन आप इस बात को रोमांटिक पलों में लेकर बैठेंगे, तो आपके पार्टनर का मूड ऑफ ही होगा।

Back to top button