Close
भारत

अटल जयंती : पीएम मोदी ने अटल जयंती पर हुई प्रार्थना सभा भाग लिया

नई दिल्ली – भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जंयती मनाई जा रही है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को गुड गवर्नेंस डे रूप में मनाती है. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार की सुबह उनके समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान गायक अनूप जलोटा ने सदैव अटल पर हुई श्रद्धांजलि सभा में पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी के पसंदीदा भजन गाए.

संसद के केंद्रीय कक्ष में भी अटल जयंती पर एक विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा और राज्यसभा अध्यक्ष, भाजपा के दोनों सदनों के सांसदों, केंद्रीय कैबिनेट के मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. भाजपा देशभर में सभी बूथों पर अटल जयंती को व्यापक स्तर पर मना रही है, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री की कविताओं पर आधारित काव्यांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को देशभर में भारतीय जनता पार्टी सभी बूथों पर बड़े स्तर पर मना रही है, जिसमें पूर्व पीएम की कविताओं पर आधारित काव्यांजलि कार्यक्रम किए जा रहे हैं. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ का आज सुबह 11 बजे प्रसारण होगा. बीजेपी के नेता-मंत्री और कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों के साथ मन की बात सुनेंगे.

Back to top button