Close
विश्व

दुनिया के दिग्गज नेताओं ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई

नई दिल्ली – रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने भारत को शुभकामनाएं देते हुए साथ काम करने की प्रतिबद्धता भी जताई है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और भारत और रूस के द्विपक्षीय सहयोग को लेकर भी प्रतिबद्धता जताई है.

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने भारत के गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं दी है। उन्हाेंने अपने शुभकामना संदेश में लिखा है कि यह दिन आधुनिक भारत की समृद्ध संस्कृति और प्रभावशाली उपलब्धियों का सम्मान करने का क्षण है। यह भारतीय विरासत के सभी लोगों के लिए अपने साझा प्यार और साझा विश्वास के आसपास एकजुट होने का मौका है। मैं उन सभी को शुभकामनाएं देता हूं जो एक खुशहाल #RepublicDay मना रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि 26 जनवरी ऑस्ट्रेलिया का भी राष्ट्रीय दिवस है।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं दी हैं. इजरायली राष्ट्रपति ने हिंदी में ट्वीट कर लिखा है- मैं मेरे प्रिय मित्र प्रधान मंत्री @narendramodi और सभी भारतीयों को भारत के 74 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। मुझे यकीन है कि हमारे देशों के बीच पहले से ही जो घनिष्ठ संबंध हैं वो हर साल और मजबूत होते रहेंगे।

मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने भी भारत के गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं दी है। अपने संदेश में उन्होंने कहा, “भारतीय संविधान की सफलता राष्ट्रों के लिए एक प्रेरणा है। भारतीय लोकतंत्र न केवल जीवित है बल्कि फल-फूल रहा है। गणतंत्र दिवस पर भारत सरकार और भारत की जनता को हमारी हार्दिक शुभकामनाएं। मैं भारत की शांति, प्रगति और समृद्धि की कामना करता हूं।”

Back to top button