Close
भारतराजनीति

GMC Results : बीजेपी ने दर्ज की 40 सीटों पर जीत, रचा इतिहास

गांधीनगर – गांधी नगर महानगर पालिका के नतीजे आ चुके हैं। सारी 44 सीटों पर काउंटिग पूरी हो गई है। भाजपा ने यहां एक बार फिर से परचम लहरा दिया है। बीजेपी यहां 40 सीटों पर जीती है तो वहीं कांग्रेस ने तीन सीट पर जीत दर्ज की है जबकि आप के खाते में एक सीट आई है। बता दें कि जीएमसी के 11 वार्डों की 44 सीटों के लिए कुल 161 उम्मीदवार मैदान में थे। गुजरात राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) के अधिकारियों ने कहा था कि मतदान बिना किसी अप्रिय घटना के काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा था।

बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) के आने के साथ ही इस बार चुनाव तीन तरफा मुकाबला बन गया था। सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस ने जहां सभी 44 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे वहीं आप के 40 सीटों पर उम्मीदवार थे। मैदान में अन्य उम्मीदवारों में बसपा के 14, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दो, अन्य दलों के छह और 11 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल थे। चुनाव में कुल 2.82 लाख मतदाताओं- 1.45 लाख पुरुषों और 1.36 लाख महिलाओं ने अपने मतों का प्रयोग किया था। एसईसी ने कुल 284 मतदान केंद्र बनाए थे, जिनमें से 129 को ‘संवेदनशील’ के रूप में चिह्नित किया गया था।

Back to top button