Close
मनोरंजन

Mahesh Babu की बेटी सितारा ने जीता फैंस का दिल

मुंबई – सितारा ने बचपन में ही नई उड़ानें भर ली हैं। ‘आईएनएस’ की रिपोर्ट के अनुसार सितारा ने कहा कि उन्होंने एक ऐड से मिली अपनी पहली सैलरी चैरिटी में दे दी है। एक ज्वेलरी ब्रांड के लिए ‘प्रिंसेस’ नाम की शॉर्ट फिल्म के साथ उन्होंने हाथ मिलाया और उसमें एक्टिंग की।सितारा ने अपनी मां नम्रता घट्टमनेनी के साथ हैदराबाद के एक फाइव स्टार होटल में अपने नाम पर बुक भी लॉन्च की।

नम्रता की बेटी सितारा घट्टामनेनी ने बीते दिनों एक ज्वेलरी ब्रांड के लिए ‘प्रिंसेस’ नाम की शॉर्ट फिल्म में काम किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश बाबू की 11 साल की बेटी सितारा को पहली सैलरी करीब 1 करोड़ रुपये थी। वह पीएमजे ज्वेल्स का चेहरा बन गईं और उनका कनेक्शन टाइम स्क्वायर पर भी दिखाया गया था। जब उनका एड टाइम स्क्वायर पर दिखा, तो सितारा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक्साइटमेंट शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘टाइम्स स्क्वॉयरी! हे भगवान, मैं रोई और चिल्लाई, मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकती। पीएमजे ज्वेल्स, आप लोगों के बिना यह नहीं कर पाती।’

सितारा ने कहा कि उन्होंने एक ऐड से मिली अपनी पहली सैलरी चैरिटी में दे दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्में देखना पसंद है और उनमें एक्टिंग करने के लिए वो एक्साइटेड हैं। यह आत्मविश्वास उन्हें अपनी मां से मिला है। उन्होंने कहा कि उनके पिता टाइम्स स्क्वायर, न्यूयॉर्क में लॉन्च किए जा रहे सिग्नेचर ज्वेलरी कलेक्शन को देखकर बहुत खुश थे और जब उन्होंने वीडियो देखा तो वह भावुक हो गए।

Back to top button