Close
विश्व

इमरान खान : देशद्रोह के आरोप में मुझे 10 साल जेल में रखना चाहती है पाक सेना

नई दिल्ली – पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने उन्हें राजद्रोह के आरोप में अगले 10 साल तक जेल में रखने की योजना बनाई है। सोमवार तड़के सिलसिलेवार ट्वीट में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख ने कहा, ‘तो अब लंदन की पूरी योजना सामने आ गई है। जब मैं जेल में था, तब हिंसा के बहाने उन्होंने न्यायाधीश, ज्यूरी और जल्लाद की भूमिका अपना ली। अब बुशरा बेगम को जेल में डाल कर और राजद्रोह कानून का इस्तेमाल करके अगले 10 साल तक जेल में रखकर मुझे अपमानित करने की योजना है.’

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख ने सोमवार तड़के सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, “तो अब लंदन की पूरी योजना सामने आ गई है। उन्होंने जज, ज्यूरी और जल्लाद के रूप में काम किया, जबकि मैं हिंसा के बहाने जेल में था।” ” खान ने अपने लाहौर आवास पर पीटीआई नेताओं की बैठक के बाद यह ट्वीट किया और अब बुशरा बेगम को जेल में डालकर मुझे अपमानित करने की योजना है और दस साल तक मुझे अंदर रखने के लिए कुछ देशद्रोह कानून का इस्तेमाल किया जा रहा है।

पूर्व पीएम ने कहा, देशभर में कल फिर इंटरनेट और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया गया। घरों में तोडफोड़ की जा रही है और बेशर्मी से पुलिस घरों की महिलाओं के साथ मारपीट कर रही है।इमरान ने कहा, ये जनता में इतना डर पैदा करना चाहते हैं, ताकि जब मुझे गिरफ्तार किया जाए, तो लोग बाहर न आएं। उन्होंने कहा, इन अपराधियों (सरकार) ने चादर और चारदीवारी की पवित्रता का भी उल्लंघन किया जा रहा है, जो कभी नहीं किया गया।

Back to top button