Close
भारत

जोशीमठ के बाद इन शहरों में भी पड़ी बड़ी बड़ी तिराडे

नई दिल्ली – जिस तरह की स्थिति अभी जोशीमठ में है, वैसी ही स्थिति भविष्य में पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल में भी हो सकती है. भविष्य में होने वाले विनाश के संकेत यहां अभी से ही दिखने लगे हैं। श्रीनगर क्षेत्र के हाइडल कॉलोनी, नर्सरी रोड, आशीष विहार और मीठी, दुगरीपंत और फरसू गांवों में घरों में दरारें दिखाई देने लगी हैं. यहां लोगों के रिहायशी मकानों में दरारें आ रही हैं। कमरे से लेकर छत तक हर जगह दरारें नजर आने लगी हैं।

इसके लिए शहर के नीचे से गुजरने वाली रेलवे सुरंग को जिम्मेदार बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि टनल के निर्माण में हुई ब्लास्टिंग के कारण यह स्थिति हो रही है. यहां ब्लास्ट टनल का निर्माण मानकों से परे चल रहा है। जिससे लोगों के घरों में दरारें नजर आने लगी हैं। कई भवनों की नींव भी हिल गई है। आपको बता दें कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट के तहत श्रीनगर क्षेत्र में एक सुरंग बनाई जा रही है. जिसमें ब्लास्टिंग का प्रयोग किया जा रहा है।

उत्तराखंड का जोशीमठ इस समय देश में काफी चर्चा में है। यहां घरों और सड़कों में दरारें आ गई हैं। सिस्टम ने 600 से अधिक परिवारों को बेदखल और स्थानांतरित कर दिया है। लोगों में चिंता देखी जा रही है. लिहाजा सरकार इस घटना के बाद से लगातार जांच कर रही है.

Back to top button