x
भारत

Jammu and Kashmir में सेना और आतंकी के बीच फिर मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

शोपियां – जम्मू-कश्मीर में फिर एक बार सेना और आतंकी के बीच मुठभेड़ हुआ है। यह मुठभेड़ शोपियां से सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों का अभियान अभी भी जारी है। मुठभेड़ शोपियां के मुनिहाल में हो रही है। मारे गए 4 आतंकियों में से दो लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी बताए जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, आतंकियों के पास से एक AK47 और 2 पिस्तौल बरामद हुई हैं। इससे पहले दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के रावलपोरा में तीन दिनों तक चली हुई मुठभेड़ एक और आतंकवादी के मारे जाने के साथ ही खत्म हुई। सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में आखिरकार दूसरे आतंकवादी विलायत हुसैन उर्फ सज्जाद अफगानी को तीन दिन की कड़ी मेहनत के बाद मार गिराया। विलायत उर्फ सज्जाद अफगानी शोपियां के रावलपोरा इलाके का रहने वाला था और वो साल 2018 में आतंकवादी बना था। पहले वो लश्कर के साथ इस पूरे क्षेत्र में कमान संभाल रहा था, लेकिन बाद में अफगानी ने लश्कर से नाता तोड़ लिया और जैश-ए-मोहम्मद के संगठन में शामिल हो गया।

विलायत उर्फ सज्जाद ए प्लस कैटेगरी का कमांडर था। सज्जाद 2018 के बाद से पाकिस्तान मूल के आतंकी संगठनों के लिए कैडर और लॉजिस्टिक सपोर्ट करने में भी शामिल था। वह जैश के लिए अफगानी नए आतंकवादियों की भर्ती का मुख्य कैडर भी था। इसका मारा जाना जैश जैसे फिदायीन एक्सपर्ट रखने वाले आतंकवादी संगठन के लिए बड़ा झटका है।

Back to top button