Close
खेल

IND vs NZ : आज से रोहित-द्रविड़ की जोड़ी का दिखेगा कमाल, जयपुर में पहला मैच

जयपुर – टी20 वर्ल्ड कप में हार के बाद टीम इंडिया नई शुरुआत की दहलीज पर है. रोहित शर्मा की कप्तानी और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की निगरानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ आज (बुधवार) से तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. जयपुर में सीरीज का पहला मुकाबला शाम 7: 00 बजे से खेला जाएगा.

द्रविड़ और रोहित की जोड़ी के पास अगले टी20 विश्व कप से पहले सबसे छोटे प्रारूप में मजबूत टीम तैयार करने के लिए केवल 11 महीने का समय होगा. इस बीच उन्हें टीम में आवश्यक बदलाव और सुधार करने होंगे. यूएई में टी20 वर्ल्ड कप की निराशा के बाद भारत तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर में हार्दिक पंड्या से इतर देखने को मजबूर हुआ है. पंड्या चोटिल होने के कारण अपनी ऑलराउंड क्षमता का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं.

रोहित और उपकप्तान के एल राहुल बुधवार को पारी का आगाज कर सकते हैं, लेकिन ईशान किशन और गायकवाड़ के रूप में अधिक विकल्प होने के कारण भारत कुछ प्रयोग भी कर सकता है. यहां तक कि वेंकटेश ने केकेआर की तरफ से अपने सभी रन सलामी बल्लेबाज के रूप में बनाए, लेकिन वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं.

सूर्यकुमार यादव विश्व कप के दौरान अपनी लय हासिल नहीं कर पाए, लेकिन वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें भारत विशेषकर ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियां देखकर चौथे नंबर पर तैयार करना चाहता है. रवींद्र जडेजा को विश्राम दिए जाने के कारण अक्षर पटेल स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर की जगह भर सकते हैं, जबकि आर अश्विन के प्लेइंग इलेवन में बने रहने की संभावना है.

भारतीय टीम –
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज..

Back to top button