x
खेल

Omicron वैरिएंट से डरे शार्दुल ठाकुर, नहीं जाएंगे साउथ अफ्रीका!


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – BCCI ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के डर से भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को साउथ अफ्रीका नहीं भेजने का फैसला लिया है. शार्दुल को भारत ए टीम का हिस्सा बनने के लिए साउथ अफ्रीका जाना था. लेकिन, उनका जाना फिलहाल के लिए टल गया है. अब वो भारत की सीनियर टीम के कैंप का हिस्सा बनेंगे.

ओमीक्रॉन के खतरे के बीच भारत ए की टीम साउथ अफ्रीका ए टीम के साथ फिलहाल सीरीज खेल रही है. शार्दुल ठाकुर को भी इसी सीरीज का हिस्सा बनना था. साउथ अफ्रीका दौरे पर शार्दुल ठाकुर को अगले कुछ दिनों में दुबई के रास्ते साउथ अफ्रीका रवाना होना था. लेकिन अब ये खबर मिल रही है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड कोई चांस लेने के मूड में नहीं है. खासकर तब जब कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन का खतरा देश पर मंडराता दिख रहा है.

ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय ऑलराउंडर को साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 6 दिसंबर से होने वाले आखिरी 4 दिनी मैच में खेलना था. साउथ अफ्रीका में भारत ए टीम से जुड़ने से पहले शार्दुल को ऑरिजिनल शेड्यूल के मुताबिक 3 दिन के लिए क्वारंटीन भी होना था. कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे के बावजूद क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भारत ए के साथ सीरीज को बरकरार रखने का फैसला किया है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ब्लोमफॉन्टेन में कोरोना वैरिएंट का एक भी केस नहीं मिलने ते चलते ये कदम उठाया है. इसके अलावा टीमें भी बायो बबल में है.

सूत्र के मुताबिक, BCCI के ट्रेजरार अरूण धुमल ने कहा कि भारत की ए-टीम अपने शेड्यूल के मुताबिक ही खेलती रहेगी. सभी खिलाड़ी बायोबबल में है. हम लगातार हालात पर नजर बनाए हैं और इसे लेकर क्रिकेट साउथ अफ्रीका के टच में हैं. मुकाबले खाली स्टेडियम में खेले जा रहे हैं. यहां तक कि भारत सरकार की ओर से भी हमें अभी तक ऐसी कोई एडवाइजरी नहीं मिली है. लिहाजा भारत ए की सीरीज फिलहाल जारी है.

Back to top button