Close
मनोरंजन

Cirkus Trailer Out: Ranveer Singh की फिल्म ‘सर्कस’ का ट्रेलर हुआ रिलीज -वीडियो

मुंबई – फेमस डॉयरेक्ट रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने आज अपनी फिल्म ‘सर्कस’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. जो बेहद ही धमाकेदार है. ‘सिंघम’ और ‘सूर्यवंशी’ के बाद इस फिल्म में एक बार फिर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) रोहित की हिट बड़े पर्दे पर धमाल के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर काफी ज्यादा धांसू है जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है, लेकिन ट्रेलर के आखिरी 20 सेकेंडे में फैंस को जो दिखाई दिया है.

ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म में रणवीर सिंह का डबल रोल में नजर आने वाले हैं. जिसमें बिजली का करंट देने की पावर है. फिल्म सर्कस में रणवीर सिंह के अलावा पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडिस मुख्य भूमिका में होगी. इनके अलावा इस फिल्म में जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, ब्रजेश हिरजी, टीकू सल्तानिया जैसे दिग्गज कलाकार होंगे. यह सभी कलाकार अपनी शानदार कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं.

यह फिल्म काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है. इसके पीछे की वजह रोहित शेट्टी की अन्य फिल्में हैं. रोहित शेट्टी गोलमाल, बोलबच्चन और ऑल द बेस्ट जैसी सुपरहिट और शानदार फिल्में दे चुके हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया है. ऐसे में दर्शक फिल्म सर्कस को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. ट्रेलर के आखिरी कुछ सेकेंड में रणवीर के साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक आइटम सॉन्ग करती नजर आई हैं. इस गाने में दीपिका एक साउथ इंडियन गर्ल बनी हुई हैं. जो पिंक कलर की आउटफिट पहने हुए है और फिल्म के गाने पर रणवीर सिंह के साथ जोरदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं.

Back to top button