Close
भारतविश्व

यह है दुनिया की सबसे पुरानी चर्च, 6 जनवरी को मनाया जाता है क्रिसमस

नई दिल्ली – हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार दुनियाभर में खुशियों और धूमधाम के साथ मनाया जाता है. क्रिसमस का त्योहार वैसे तो ईसाई धर्म के लोगों का फेस्टिव होता है, लेकिन आज के वक्त में हर कोई इसको सेलिब्रेट करता है.कहते हैं कि 25 दिसंबर के दिन परम पिता परमेश्वर के पुत्र प्रभु यीशु का जन्म हुआ है.

दुनिया में एक ऐसा चर्च भी कही जाती है. जहां पर क्रिसमस 25 दिसंबर की बजाय 6 जनवरी को मनाया जाता है.कहा जाता है कि ईसा मसीह के जन्म के बाद ही ईसाई धर्म का उदय हुआ है. उस समय अर्मेनियाई अपोस्टोलिक चर्च का भी प्रादुर्भाव हुआ.

चौथी शताब्दी में राजा तिरिडेट्स ने ईसाई धर्म को आर्मेनिया का राज्य धर्म बनाया था. इतना ही नहीं उस राजा ने ग्रेगरी को पहला कैथोलिक बनाया है. माना जाता है कि ग्रेगरी वो थे जिन्होंने यीशु को पृथ्वी पर उतरते हुए देखा था. ग्रेगरी ने ही राजा के सामने आर्मेनिया में चर्च बनाने का प्रस्ताव रखा था. अब माना जाता है कि आर्मेनिया को ही दुनिया का सबसे पुराने चर्च माना जाता है.आज के समय में आर्मेनिया एक ईसाई शासित देश बन गया.

Back to top button