x
भारत

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की आज बैठक,जेलेंस्की जैसे वैश्विक नेता शामिल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली –वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की सलाना बैठक आज यानी 15 जनवरी से स्विटजरलैंड के दावोस में शुरू होगी। जो 19 जनवरी तक चलेगी। इसमें भारत तीन मंत्री और 3 सीएम शिरकत करेंगे। युद्ध और संकटों से बिखरती दुनिया को ध्यान में रखते हुए इस बैठक की थीम ‘रिबिल्डिंग ट्रस्ट’ (विश्वास का पुनर्निर्माण) रखी गई है।इसमें वर्ल्ड बैंक के ग्रुप प्रेसिडेंट अजय बंगा, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिनकेन, माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला, स्टैंडर्ड चार्टर्ड के CEO बिल विंटर्स समेत दुनियाभर के 60 देशों के नेता शामिल होंगे।

यूक्रेन-रूस युद्ध पर भी चर्चा की संभावनाएं

दावोस में होने वाली विश्व आर्थिक मंच(डब्ल्यूईएफ) की बैठक में यूक्रेन-रुस युद्ध पर चर्चा की भी संभावना है। साथ ही एक सत्र में इस्राइल से जुड़े मुद्दे पर भी चर्चा की संभावना है। गौरतलब है कि विश्व आर्थिक मंच विश्वभर की स्थिति में सुधार के लिए सार्वजनिक-निजी सहयोग के लिए कए अंतरराष्ट्रीय संगठन के रूप में काम करता है। डब्ल्यूईएफ के अध्यक्ष बोर्गे ब्रेंडे ने कहा कि इस बैठक में कई भू-राजनीतिक और भू-आर्थिक मुद्दों पर चर्चा की संभावना है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से आर्थिक विकास पर पड़ रहे असर पर बातचीत की संभावना हैं।

उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल वैश्विक व्यापार जगत

रविवार से शुरु होकर 19 जनवरी तक तक चलने वाले इस छह दिन के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल वैश्विक व्यापार जगत के प्रतिनिधियों व उद्योग क्षेत्र के दिग्गजों के साथ मुलाकात करेगा। उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल में सचिव, मुख्यमंत्री, अमित सिंह, विशेष सचिव मुख्यमंत्री, शशांक त्रिपाठी , विशेष सचिव उत्तर प्रदेश सरकार एवं निदेशक यूपीनेडा, अनुपम शुक्ला व अन्य शामिल हैं।प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे मनोज कुमार सिंह इस सम्मानित मंच व मौजूदगी का उपयोग उत्तर प्रदेश को वैश्विक निवेश के मानचित्र पर स्थापित करने के लिए करेंगे।आर्थिक विकास पर खास ध्यान के साथ प्रतिनिधि मंडल बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों जैसे नेस्ले, एबी इन्वी, कैपजेमिनी, पेप्सी, कोकाकोला, यूनीलीवर व माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ, सीएक्सओ और सीएफओ के साथ बातचीत करेगा।दावोस में निवेशकों से सुविधाजनक चर्चाओं के लिए, उत्तर प्रदेश की निवेश प्रोत्साहन एजेंसी- इन्वेस्ट यूपी ने प्रोमेनेड 49 में एक अत्याधुनिक पवेलियन बनाया है। यह पवेलियन उत्तर प्रदेश के मजबूत व्यवसाय तथा उसकी बहुमुखी शक्तियों का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के सामने करेगा और उनको उत्तर प्रदेश में निवेश की महत्ता बताएगा।

शक्तिकांत दास और गौतम अडाणी भी होंगे शामिल

भारतीय प्रतिनिधिमंडल में तीन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अश्विनी वैष्णव और हरदीप सिंह पुरी के साथ तीन मुख्यमंत्री महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे, तेलंगाना के रेवंत रेड्डी और कर्नाटक के सिद्धारमैया भी शामिल होंगे।इसमें भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास के अलावा गौतम अडाणी, संजीव बजाज, कुमार मंगलम बिड़ला, एन चंद्रशेखरन, नादिर गोदरेज, सज्जन जिंदल, रोशनी नादर मल्होत्रा, नंदन नीलेकणि और रिशद प्रेमजी जैसे कारोबारी दिग्गज भी शामिल होंगे।

Back to top button