Close
बिजनेसविश्व

अब बांग्लादेश जैसे गरीब देश ने भारत को छोड़ा पीछे, प्रति व्यक्ति आय में भारत से भी निकले आगे

नई दिल्ली – बांग्लादेश प्रति व्यक्ति आय में भारत से आगे निकल गया है। तकनीकी तौर पर बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति आय अब भारत की प्रति व्यक्ति आय से ज्यादा हो गई है। बांग्लादेश ने वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान अपनी प्रति व्यक्ति आय 2227 डॉलर घोषित की है। यह 2019-20 में उसकी ओर से घोषित 2064 डॉलर की प्रति व्यक्ति आय से ज्यादा है। जबकि ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत की प्रति व्यक्ति आय 1947.41 डॉलर है।

कोरोना संक्रमण से भारत में आर्थिक गतिविधियों से लगे झटके ने देश की अर्थव्यवस्था को खासा नुकसान पहुंचाया है। लॉकडाउन और पाबंदियों की वजह से इकोनॉमी की रफ्तार में धीमेपन को प्रति व्यक्ति आय में कमी का जिम्मेदार माना जा रहा है। बता दें कि बांग्लादेश जब 1971 में पाकिस्तान से अलग होकर स्वतंत्र देश बना तो उसकी गिनती दुनिया के गरीब देशों में होती थी। बांग्लादेश का जनघनत्व भी भारत की तुलना में ज्यादा है। इसके साथ ही प्राकृतिक आपदाओं से भी बांग्लादेश परेशान रहा है। लेकिन, इन सब चुनौतियों के बावजूद बांग्लादेश आगे बढ़ता गया और अब भारत से भी कई मामलों में आगे निकल गया है।

बांग्लादेश के योजना मंत्री एमए मन्नान ने ये डेटा प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ हुई कैबिनेट बैठक में रखा। इसकी जानकारी कैबिनेट सचिन खान्दकर अनवारुल इस्लाम ने पत्रकारों को दी. कैबिनेट सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री इस बैठक में वर्चुअली शामिल हुई थीं। रिपोर्ट के मुताबिक, 2007 में बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति आय भारत से आधी थी। बांग्लादेश प्रति व्यक्ति आय में भारत को पीछे छोड़ देगा, इसका अनुमान आईएमएफ ने हालिया वर्ल्ड इकनॉमिक आउटलुक में लगाया था। लेकिन, यह अनुमान साल 2025 के लिए था।

बांग्लादेश में अब भी बड़ी संख्या में लोग गरीबी में जीवन बसर कर रहे हैं लेकिन विश्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, प्रतिदिन 1.25 डॉलर में अपना जीवन चलाने वाले लोग 2019 में 9 फीसदी ही रह गए थे। कपड़ा उद्योग में बांग्लादेश चीन के बाद दूसरे नंबर पर है। हाल के एक दशक में बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था औसत 6 प्रतिशत की वार्षिक दर से आगे बढ़ी है।

एक विदेशी वित्तीय कंपनी में काम करने वाले अर्थशास्त्री ने कहा कि यह अस्थायी फेनोमेना है. बांग्लादेश लेबर इंटेसिव एक्सपोर्ट इकोनॉमी है। इसलिए भारत को पीछे छोड़ने की बात बेमानी है। भारत में कोरोना संक्रमण काबू में आते ही वहां की अर्थव्यवस्था में तेजी दिखने लगेगी। हालांकि जब पिछले साल अक्टूबर में आईएमएफ का वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक डेटा आया था तो उसमें भी बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति जीडीपी भारत से ज्यादा रहने का अनुमान लगाया गया था।

Back to top button