x
रूस यूक्रेन युद्धविश्व

जेलेंस्की चाहें तो छोड़ सकते हैं देश : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली : यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर रूसी सेना का ताबड़तोड़ हमला जारी है. खारकीव के घनी आबादी वाले इलाकों के ऊपर धुएं के गुबार साफ देखा जा सकता है. रूस के तेजी से बढ़ते हमले के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बार फिर यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की को देश छोड़ने की सलाह दी है.

इससे पहले जब अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने राजधानी कीव से निकलने की सलाह दी थी उस समय जेलेंस्‍की ने अमेरिका का प्रस्ताव ठुकरा दिया था और कहा था कि उन्हें लड़ने के लिए गोला-बारूद चाहिए न कि वहां से जाने के लिए वाहन.

ब्रिटेन में यूक्रेन के दूतावास के अनुसार जेलेंस्की ने अमेरिका से फिर कहा है कि लड़ाई यहां हो रही है. मुझे गोला-बारूद चाहिए न कि सलाह. दूतावास के ट्वीट का हवाला देते हुए शनिवार को सीएनएन की खबर में कहा गया है कि यूक्रेन के लोगों को अपने राष्ट्रपति पर गर्व है.

जेलेंस्की पहले भी कई बार कह चुके हैं कि वो अंतिम सांस तक मुकाबला करेंगे. वो हार मानने को तैयार नहीं हैं. जेलेंस्की ट्वीट के जरिए हर जरूरी बात यूक्रेन की जनता और दुनिया तक पहुंचा रहे हैं.

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने लोगों से शांति बनाए रखने और घरों पर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि सेना अपना काम कर रही है. मैंने राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात की है और वे अंतरराष्ट्रीय सहायता की तैयारी कर रहे हैं. जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने यूक्रेन में मार्शल लॉ लागू कर दिया है. उन्होंने कहा कि हम सबको हरा देंगे, क्योंकि हम यूक्रेनी हैं.

Back to top button