x
बिजनेस

सेविंग प्लान : खोलें यह स्‍पेशल खाता और हर महीने आएंगे 50000


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – सेव‍िंंग पर म‍िलने वाला बेस्‍ट र‍िटर्न आपको अच्‍छा अहसास देता है. क‍िसी भी तरह के इनवेस्‍टमेंट से पहले यह जरूरी है क‍ि आप उससे फ्यूचर में म‍िलने वाले र‍िटर्न के बारे में पूरी जानकारी कर लें. शायद आपका भी यही प्‍लान होगा क‍ि एक उम्र के बाद इनवेस्‍ट क‍िया हुआ पैसा आपके और आपके पर‍िवार के ज्‍यादा से ज्‍यादा काम आ सके.

हर महीने खर्च के ल‍िए 50 हजार रुपये की जरूरत पड़ती है तो जल्‍द न‍िवेश शुरू कर दें. अगर आपने पहले ही न‍िवेश शुरू कर द‍िया है तो अच्‍छी बात है. फ‍िलहाल बैंकों की औसतन सालाना ब्‍याज दर करीब 5 प्रत‍िशत है. ऐसे में हर महीने 50 हजार रुपये के ब्‍याज के ल‍िए आपके पास कम से कम 1.2 करोड़ का फंड होना चाहिए. इस फंड पर आपको हर महीने 50 हजार का ब्‍याज म‍िलेगा.

आपकी उम्र 30 साल है. इस समय आप अपने नाम से 3500 रुपये महीने की एसआईपी (SIP) शुरू कर दीज‍िए. मौजूदा दौर में एसआईपी में आपको कम से कम 12 प्रत‍िशत का सालाना र‍िटर्न म‍िलने की उम्‍मीद है. 30 साल तक हर महीने 3500 रुपये (सालाना 42 हजार रुपये) की एसआईपी करने पर आप इस अवध‍ि में 12.60 लाख का न‍िवेश करते हैं. इस न‍िवेश पर यद‍ि आपको सालाना 12 प्रत‍िशत का र‍िटर्न म‍िलता है तो 30 साल पूरे होने पर आपके पास 1.23 करोड़ का फंड तैयार हो जाएगा.

1.23 करोड़ के फंड पर आप 5 प्रत‍िशत सालाना के ह‍िसाब से ब्‍याज की कैलकुलेशन करते हैं तो ये सालाना 6.15 लाख रुपये होते हैं. इस तरह आपको हर महीने 50 हजार रुपये की इनकम आसानी से हो जाएगी. आपको बता दें SBI स्मॉल कैप म्‍यूचुअल फंड ने प‍िछले कुछ वर्षों में 20 प्रत‍िशत तक का र‍िटर्न द‍िया है.

Back to top button