Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘कांगुवा’ में दिखेगा बॉबी देओल का खुंखार अवतार

मुंबई – साउथ एक्टर सूर्या की मचअवेटेड फिल्म कंगुवा के मेकर्स ने स्टार के बर्थडे के खास मौके पर फिल्म का शानदार प्रोमो टीजर जारी कर सभी को हैरान कर दिया था। इसके बाद से हर कोई फिल्म के बारे में और ज्यादा जानने के लिए बेसब्र है। ऐसे में अब फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प अपडेट समाने आई है। मेकर्स ने खुद कंगुवा के विलेन की एक झलक दिखाने का फैसला किया है। सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते उन्होंने बताया कि फिल्म के दमदार विलेन का लुक कल (27 जनवरी) सुबह 11 बजे रिवील होगा।

View this post on Instagram

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

बॉबी देओल इस फिल्म में खलनायक की भूमिका में

सूर्या की फिल्म ‘कांगुवा’ का कल यानी कि 27 जनवरी को सुबह 11 बजे दर्शकों को कांगुवा के खलनायक को देखने का मौका मिलेगा। आज शुक्रवार को फिल्म के निर्माताओं ने एक दिलचस्प पोस्टर साझा कर दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है। निर्माताओं ने उधिरन का पोस्टर साझा कर लिखा, ‘कांगुवा के शक्तिशाली उधिरन का कल सुबह 11 बजे खुलासा किया जाएगा, रोमांचित रहें, कांगुवा।’ बॉबी देओल इस फिल्म में खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में बॉबी उधिरन के किरदार में दिखाई देंगे। कल 27 जनवरी को बॉबी देओल के लुक का पोस्टर रिलीज किया जाएगा। दर्शकों को उनके लुक का बेसब्री से इंतजार है। दर्शक फिल्म में बॉबी का किरदार देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं। इस फिल्म से बॉबी देओल अपना साउथ डेब्यू कर रहे हैं।

कई ब्लॉकबस्टर हिट

हाल में मेकर्स ने एक दिलचस्प पोस्टर शेयर करते हुए लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ाई और कल सुबह 11 बजे विलेन, दमदार ‘उधिरन ‘ से पर्दा उठाने की अनाउंसमेंट की है। इस किरदार का लुक लोगों के लिए सरप्राइज होने वाला है। उन्होंने आगे कैप्शन लिखा, स्टूडियो ग्रीन के के.ई. ज्ञानवेल राजा पिछले 16 सालों में कई ब्लॉकबस्टर हिट देने के लिए साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया में एक बड़ा नाम रहे हैं। उनकी हिट फिल्मों में जिनमें ‘सिंघम’ सीरीज, ‘परुथी वीरन’, ‘सिरुथाई’, ‘कोम्बन’, ‘नान महान अल्ला’, ‘मद्रास’, ‘टेडी’ और हाल में आई फिल्म ‘पाथु थाला’ शामिल हैं।

सूर्या और दिशा पटानी की मुख्य भूमिका

सूर्या और दिशा पटानी की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म का निर्देशन शिव ने किया है, जो अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों के निर्माता हैं। फिल्म की अन्य स्टार कास्ट का खुलासा आने वाले समय में किया जाएगा। ‘कंगुवा’ के निर्माता इस फिल्म को 3डी में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म 10 अलग-अलग भाषाओं में होगी, जो कई क्षेत्रों में लाखों दर्शकों तक पहुंचेगी। ये फिल्म इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Back to top button