Close
मनोरंजन

ईशान खट्टर और अनन्या पांडे का हुआ ब्रेकअप

मुंबई – ‘खाली पीली’ के सेट पर इनके बीच प्यार का बीज फूटा और ये डेट कर लगे। कोरोना के दौरान ये दोनों कलाकार कई बार एक साथ वेकेशन पर भी गए, जहां से सामने आईं इनकी फोटोज ने फैंस को हैरत में डाला। इन फोटोज को देखकर साफ हो गया कि ये दोनों रिलेशन में हैं। हालांकि ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार ईशान खट्टर और अनन्या पांडे अब अलग हो चुके हैं। 3 सालों बाद इन दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है। अनन्या पांडे और ईशान खट्टर की जोड़ी कई लोगों के दिलों के करीब थी, जिन्हें इनके ब्रेकअप की खबर से झटका लगेगा।

अगर इन दोनों को साथ में कोई फिल्म ऑफर होती है, तो यह जरूर करेंगे। पर्सनल लाइफ में हुए ब्रेकअप का इन दोनों की प्रोफेशनल लाइफ पर कोई असर नहीं होगा। सूत्र के अनुसार, ‘भले ही ईशान और अनन्या का ब्रेकअप हो गया हो लेकिन निजी तौर पर ये दोनों हमेशा दोस्त रहेंगे। दोनों को समय के साथ यह महसूस हुआ है कि इनके नजरिए बदल चुके हैं। इसी कारण इन दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है।

‘फिल्म खाली पीली के सेट पर इन दोनों की काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी। ये दोनों लगभग 3 सालों तक एक-दूसरे के साथ रहे और अब इन्होंने अलग होने का फैसला किया है। दोनों ने यह फैसला मिलकर लिया है। ब्रेकअप के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त बने रहेंगे।’

Back to top button