x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

नुसरत भरूचा ने इजराइल का खौफनाक मंजर को किया बया


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – ‘अकेली’ फेम एक्ट्रेस नुसरत भरूचा बीते दिनों से खबरों में बनी हुई हैं,दरअसल, नुरसत इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग के दौरान इजराइल में फंस गई थीं,वो 8 अक्टूबर को वापस सुरक्षित अपने देश भारत लौटीं। एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया,इस दौरान वो काफी परेशान और इमोशनल दिखीं। अब इंडिया आने के दो दिन बाद उन्होंने पहली बार रिएक्ट किया है और आप-बीती बताई है।

नुसरत भरूचा वीडियो में कही ये बात

अपने इस वीडियो में एक्ट्रेस ने सभी लोगों को शुक्रिया कहा जिन्होंने मेसेज किए प्रेयर की और उनकी लिए सलामती की दुआएं मांगी। उन्होंने कहा ‘अब मैं वापिस आ गई हूं और सेफ हूं। लेकिन 2 दिन पहले मैं एक होटल रूम में बम और साईरन की आवाज़ से उठी। हमे बेसमेंट में शिफ्ट किया गया। मैं कभी ऐसे माहौल में रही नहीं हूं। लेकिन आज जब मैं अपने घर में उठी हूं, कोई आवाज नहीं, सब कुछ सुरक्षित है। तो मुझे महसूस हो रहा है कि यह कितनी बड़ी बात है और हम कितने भाग्यशाली हैं कि इस देश में हैं… हम सेफ हैं। मैं भारत सरकार, इंडियन एम्बेसी, इजरायली एम्बेसी को धन्यवाद कहना चाहती हूं, जिन्होंने हमें गाइड किया और हमें सुरक्षित घर पहुंचाया।’

नुसरत भरूचा ने बया किया दर्द

नुसरत ने कहा, ‘मैं वापस आ गई हूं. सुरक्षित हूं. ठीक हूं. लेकिन दो दिन पहले मैं होटल रूम थी और जब मैं सोकर उठी तो चारों तरफ बम धमाकों की आवाज थी. इसके बाद हमें बेसमेंट में ले जाया गया। मैं पहले ऐसी सिचुएशन में कभी नहीं रही हूं. पर आज जब मैं अपने घर में उठी हूं और खुद को सुरक्षित पा रही हूं तो मुझे ये एहसास हो रहा है कि ये कितनी बड़ी बात है. हम कितने खुशनसीब हैं कि हम इस देश में हैं। हम सुरक्षित हूं.’इसके अलावा नुसरत ने अपने सुरक्षित भारत लौटने पर भारत सरकार, भारतीय और इजरायल दूतावास का भी शुक्रिया अदा किया है। साथ ही उम्मीद जताई कि जल्द ही शांति कायम होगी।

वीडियो में मांगी दुआ

एक्ट्रेस ने आगे कहा, उ’न्होंने यह मुमकिन किया कि मैं सुरक्षित तरीके से अपने देश, अपने घर पर पहुंच जाऊं। जो लोग जंग में फंसे हुए हैं उनके साथ मेरी दुआएं हैं। उम्मीद है जल्द ही वहां शांति आए।’ इस वीडियो के अलावा नुसरत ने एक लंबा चौड़ा नोट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है और पूरा वाकया बताते हुए शुक्रिया कहा है। इजराइल पर हमास के चरमपंथियों के हमले के कारण अभिनेत्री नुसरत भरूचा वहां फंस गई थीं।

नुसरत हाइफा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग

नुसरत हाइफा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए इजराइल गईं थीं, जहां उनकी फिल्म अकेली की स्क्रीनिंग होनी थी। यह फिल्म फेस्टिवल 28 सितंबर से सात अक्टूबर तक चला था। गौरतलब है कि हमास के चरमपंथियों ने शनिवार को एक प्रमुख यहूदी अवकाश के दौरान इजराइल पर अप्रत्याशित हमला कर दिया, जिसमें 26 सैनिकों समेत कम से कम 300 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों को बंधक बना लिया गया। गाजा में कम से कम 250 लोगों की मौत हो गई।

Back to top button