Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘गोधरा’ का दमदार टीजर,सामने आया गोधरा कांड के ऊपर फिल्म

मुंबई – गुजरात में 2002 में हुए भयानक गोधरा कांड की यादें एक बार फिर से ताजा गई हैं. दरअसल 27 फरवरी, 2002 को गोधरा से अहमदाबाद जा रही साबरमति एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग में 59 लोगों की जान चली गई थी. इस हादसे पर एक फिल्म आ रही है, जिसे एम के शिवाक्ष (MK Shivaaksh) निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म का टीजर ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. इस टीजर में फिल्म Godhra: Accident or Conspiracy को सच्ची घटनाओं पर आधारित बताया गया है.

दुखद घटना के पीड़ितों की रियल कहानी

आज भी दर्शकों को साल 2002 बहुत अच्छे से याद होगा। गुजरात के इस दुखद घटना के पीड़ितों की रियल कहानी बड़े पर्दे पर 1 मार्च 2024 को रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर शौरी, पंकज जोशी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार हैं। एक्सीडेंट ओर कॉन्सपिरेसीः गोधरा’ न्याय के लिए पीड़ितों की लड़ाई की जर्नी को दिखाती है।फिल्म में रणवीर शौरी ने एक वकील का किरदार निभाया है, जो गोधरा ट्रेन अग्निकांड के पीड़ितों की तरफ से पूरी शिद्दत से लड़ते हुए दिखाई देते हैं। फिल्म को एमके शिवाक्ष ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि फिल्म की कहानी साल 2002 की 27 फरवरी को गोधरा से अहमदाबाद जा रही साबरमति एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग में 59 लोगों की मौत हो गई थी। इस दर्दनाक घटना को गुजरात दंगों के नाम से भी जाना जाता है।

टीजर में साबरमति एक्सप्रेस ट्रेन के साथ हुए हादसे

1 मिनट और 11 सेकेंड के इस टीजर में साबरमति एक्सप्रेस ट्रेन के साथ हुए हादसे को दिखाया गया है. फिल्म के टीजर में हम देखते हैं कि ट्रेन की बोगी में लगी इस आग में 59 लोगों की जान गई थी. इसके टीजर में हमें एक फाइल भी देखने को मिलती है, जिस पर नानावटी मेहता कमीशन 2008 (Nanavati Mehta Commission 2008) लिखा है.

Back to top button