x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सलमान खान के पनवेल फार्म हाउस में दो लोग ने घुसने की कोशिश,एक्टर को मिल चुकी है जान से मारने की धमकी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सुनने को मिल रही है. दरअसल, भाईजान के फार्म हाउस पर सिक्योरिटी में बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. ये मामला सलमान खान के पनवेल स्थित फार्म हाउस से जुड़ा हुआ है. एक्टर के फार्म हाउस में दो मालूम लोगों ने जबरदस्ती दाखिल होने की कोशिश की है. इस बात की खबर मिलते ही पुलिस चौकन्नी हो गई और मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुड़ गई. खबरों के मुताबिक, पुलिस ने दोनों नामालूम नौजवानों को गिरफ्तार करके उनसे छानबीन शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला

सलमान खान का फार्म हाउस नवी मुंबई के पनवेल में है। 4 जनवरी की शाम 4 बजे 2 अनजान लोगों ने एक्टर के फार्म हाउस में जबरन घुसने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि वो दोनों शख्स फेंसिंग के तार तोड़कर अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। फार्म हाउस में दो संदिग्ध लोगों को देखकर वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें तुरंत रोका।इसके बाद फार्म हाउस के मैनेजर को भी बुलाया गया। दोनों शख्स से पूछताछ के दौरान उन्होंने खुद को सलमान खान का फैन बताया। सिक्योरिटी गार्ड्स को दोनों की बातों पर भरोसा नहीं हुआ। नतीजतन पुलिस को बुला लिया गया। गार्ड्स ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस की मानें तो घटना के समय सलमान खान अपने फार्म हाउस में नहीं थे।

पुलिस ने दोनों नामालूम नौजवानों को किया गिरफ्तार

सलमान खान के फार्म हाउस में घुसने वाले दोनों नौजवानों के आईडी कार्ड फेक बताए जा रहे हैं. जिस वक्त इन दोनों नौजवानों ने फार्म हाउस में जबरन दाखिल होने की कोशिश की, उस वक्त सलमान खान फार्म हाउस में थे या नहीं, इसे लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ रही है. हालांकि इसे सिक्योरिटी में बड़ी चूक माना जा रहा है. फिलहाल पनवेल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. इस खबर के सामने आने के बाद सलमान खान के फैंस काफी परेशान हैं. बता दें कि, इससे पहले भी सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. सलमान खान के फार्म हाउस में 2 अनजान लोगों ने जबरन घुसने की कोशिश की है। दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पूछताछ में पता चला कि वो दोनों शख्स खुद को सलमान खान का फैन बता रहे हैं। उनके पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं। इस वजह से दोनों पर FIR भी दर्ज की गई है। सलमान खान लॉरेंस गैंग के निशाने पर हैं।

आरोपियों के पास से फर्जी आधार कार्ड मिले

पूछताछ के बाद ये खुलासा हुआ है कि दोनों के पास फर्जी आधार कार्ड हैं। दोनों के खिलाफ IPC की धारा 420 यानी धोखाधड़ी करने की कोशिश, धारा 448 यानी कि ट्रेस पासिंग, धारा 465 ठगी, धारा 468 और धारा 471 के तहत FIR दर्ज की गई है।आरोपियों के पास से कोई हथियार नहीं मिला है। इस तरह से फेंस के तार तोड़कर फार्म हाउस में घुसने की कोशिश संदिग्ध जरूर है। बता दें, आरोपियों के नाम अजेश कुमार गिल और गुरुसेवक सिंह हैं। नवी मुंबई पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में इन दोनों के पंजाब और राजस्थान से होने की जानकारी मिली है।

हाई प्रोफाइल मामला , दर्ज की FIR

दोनों आरोपियों की पहचान अजेश कुमार गिल और गुरुसेवक के तौर पर की गई है. पुलिस लगातार दोनों से छानबीन कर रही है. पुलिस हर एंगल से मामले की तफ्तीश कर रही है कि आखिर सलमान खान के फॉर्म हाउस में जबरन दाखिल होने के पीछे उनकी क्या मंशा थी. दोनों नौजवानों के फर्जी आईडी कार्ड सामने आने के बाद मामला और पेचीदा हो गया है. बहरहाल पनवेल पुलिस ने फेक आधार कार्ड मिलने के बाद दोनों के खिलाफ कई दफाओं में मामला दर्ज कर लिया है. हाई प्रोफाइल मामला होने की वजह से पुलिस हर एंगल से छानबीन कर रही है.

पुलिस उपायुक्त पंकज डहाने ने ऑफेंस रजिस्टर किया

इस मामले में पुलिस हरकत में आ गई है। पूरे मामले में पुलिस उपायुक्त पंकज डहाने ने कहा- दोनों आरोपी अपने गांव में झगड़ा होने की वजह से मुंबई आए थे। वे बोरिवली के गेस्ट हाउस में रुके थे। जब उनसे आई कार्ड मांगा गया, तो उन्होंने ऐप में से फेक आईडी कार्ड बनाकर दिखा दिया।वे दोनों मुंबई में स्थित कई एक्टर्स के घर गए और वहां फोटोज भी लीं। इसके बाद दोनों ने सलमान खान के पनवेल फार्म हाउस में जबरन जाने की कोशिश की जिसके चलते वो गिरफ्तार किए गए। आरोपियों पर फेक आईडी कार्ड और ट्रेस पासिंग के तहत मामला रजिस्टर किया गया है।

सलमान खान लॉरेंस गैंग के निशाने पर हैं

सलमान खान को पिछले साल लॉरेंस गैंग की तरफ धमकी मिली थी। लॉरेंस ने सलमान को मारने की धमकी दी थी। लॉरेंस की पहचान एक दुर्दांत अपराधी के तौर पर है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में उसका हाथ बताया जाता है। मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या के बाद ऐसी आशंका जताई गई कि वो सलमान खान के ऊपर भी ऐसे हमले करवा सकता है, क्योंकि उसने सलमान को काले हिरण के शिकार के मामले में काफी पहले धमकी दी थी।इस धमकी के बाद सलमान को Y+ सिक्योरिटी दी गई थी। वे घर के बाहर बुलेट प्रूफ वाहन में ही जाते हैं, जिनमें उनके प्राइवेट गार्ड्स भी रहते हैं।

सलमान को मिल रही जान से मारने की धमकी

पिछले कुछ सालों से लॉरेंश बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान खान को जान से मारने की धमकियां मिल रही है। धमकी मिलने के बाद से सलमान खान की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को खुलेआम धमकी दे रहे हैं। सरकार द्वारा सलमान खान को Y+ सेक्योरिटी मिली है।

Back to top button