Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

कियारा आडवाणी और अनुष्का शर्मा दोनों ने पहनी सेम ड्रेस, जानें कीमत

मुंबई – बॉलीवुड में अलग दिखना, कुछ हटके पहनना एक ट्रेंड है। हालांकि कई बार ऐसा देखा गया है कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज एक ही तरह के ड्रेस कैरी कर लेते हैं। इसमें मनीष मल्होत्रा की साड़ी को कई सेलिब्रिटीज ने कैरी किया था। कुछ महीने पहले अनुष्का शर्मा ने एक जंपसूट कैरी किया था जिसे हाल ही में कियारा आडवाणी ने भी कैरी किया है।

दरअसल कियारा ने खूबसूरत डेनिम ब्लू रेसरब्लैक जंपसूट कैरी किया है। इस ड्रेस में सामने की तरफ नेक के पास कट वाली डिटेलिंग दी गई है। इसके साथ ही जिप भी दी गई है। इस आउटफिट में बॉटम सिल्हूट में बूटकट फिट है जिसके साथ साइड पॉकेट्स दिए गए हैं। इस ड्रेस के साथ एक बेल्ट भी दी गई है, जो इस आउटफिट को और भी खूबसूरत बना रहा है।

कुछ महीनों पहले अनुष्का ने भी हू-ब-हू रेसरबैक जंपसूट कैरी किया था। इसके साथ अनुष्का ने लॉन्ग ब्लैक कोट कैरी किया था। ये ड्रेस Esse ब्रांड की है और अगर आप इसे अपने वार्डरोब में शामिल करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 18, 500 रुपये की कीमत चुकानी होगी।

Back to top button