Close
आईपीएल 2022खेल

KKR के मावी ने मजाक में शॉ की गर्दन पकड़ ली, वीडियो वायरल

अहमदाबाद – हालही में IPL Season 14 की 25 वी पारी इयोन मॉर्गन की टीम KKR (Kolkata Knight Riders) और ऋषभ पंत की टीम DC (Dilhi Capitals) के बीच गुजरात के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेली गयी।

इस पारी में KKR ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करके DC के सामने जीत के लिए154 रन बनाने का लक्ष्य रखा था। ये लक्ष्य DC ने सिर्फ 3 विकेट गवा कर 155 रन बनाकर जीत गयी | कल की पारी में DC के स्टार खिलाडी पृथ्वी शॉ छाये रहे।पृथ्वी ने KKR के शिवम मावी की पहली ही ओवर में 6 चौके मार के IPL में इतिहास रच दिया।

पहली ही ओवर में 6 चौके मार ने के बाद KKR के तेज गेंदबाज शिवम मावी ने पृथ्वी शॉ को गले लगा लिया। मावि की ये वीडियो फ़िलहाल सोशियल मीडिया पर काफी वायरल हुयी।

Back to top button